जबलपुर में भीषण एक्सीडेंट: मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार नहर में गिरी, 4 रिश्तेदारों की मौत, 2 की हालत गंभीर 

Jabalpur Car Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर-नरसिंहपुर मार्ग पर सोमती  नहर के पास श्रद्धालुओं की कार पुल से टकरा गई। गुरुवार (10 अप्रैल) दोपहर हुए इस हादसे भेड़ाघाट निवासी चार रिश्तेदारों की मौत हो गई है।

Updated On 2025-04-10 19:18:00 IST
Jabalpur Car Accident

Jabalpur Car Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में गुरुवार (10 अप्रैल) दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। सोमती  नहर के पास मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पुल से टकराकर नीचे गिर गई। हादसे में 4 रिश्तेदारों की मौत हो गई है। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस ने मृतकों की पहचान भेड़ाघाट चौकी ताल निवासी किशन पटेल, सागर पटेल, राजेन्द्र पटेल और महेंद्र पटेल के रूप में की है। बताया कि कार सवार 34 वर्षीय मनोज पटेल और 35 वर्षीय जितेंद्र पटेल को गंभीर चोंट आई है। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। 

चेचिस काटकर निकाले मृतकों के शव
पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त कार ओवर स्पीड थी, जिस कारण पुल से टकराने के बाद उसका अगला हिस्सा इस कदर चपक गया था कि मृतकों के शव चेचिस काटकर निकालने पड़े। कार के अंदर एक बकरा भी सवार था, लेकिन वह सुरक्षित बच गया। जबकि, उसमें सवार सभी का चोंट आई है। 

घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया
जांच अधिकारी अभिषेक पयासी ने बताया कि सोमती नदी के पास कार एक्सीडेंट हुआ है। चारों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवा दिए गए हैं। जबकि, घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। मामले की जांच की जा रही है। 

रिपोर्ट: फतेह सिंह, जबलपुर 

Similar News