DAVV Indore: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने जारी किया एक्जाम शेड्यूल, निगरानी के लिए सख्त इंतजाम; पढ़ें डिटेल्स

DAVV Indore News: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) में एमबीए चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 जून से 2 जुलाई तक और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 14 जून से 30 जून तक होंगी।

Updated On 2025-04-25 11:40:00 IST
Indore : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में MBA एक्जाम 6 जून से, फ्लाइंग स्क्वाड के साथ पर्यवेक्षक भी करेंगे निगरानी।

DAVV Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) ने एमबीए स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं जून में शुरू होंगी। विश्वविद्यालय ने पहली बार निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के लिए फ्लाइंग स्क्वाड टीमों के साथ पर्यवेक्षकों की व्यवस्था की है। 

डीएवीवी द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार, एमबीए चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 जून से 2 जुलाई तक होंगी। जबकि, दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 14 जून से 30 जून तक होंगी। चौथे सेमेस्टर में 21 विषय और सेंकेंड सेमेंस्टर में 8 विषय हैं। यह परीक्षाएं पंद्रह दिन में होंगी। 

दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होंगे एक्जाम 
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, अस्पताल प्रशासन, व्यवसाय अर्थशास्त्र और वित्तीय प्रशासन में एमबीए दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 से 28 जून तक होंगी। जबकि इन स्ट्रीम में चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 से 27 जून के बीच होनी हैं। सभी परीक्षाएं दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होंगी।

15 हजार से अधिक स्टूडेंट्स
परीक्षा नियंत्रक प्रो आशीष तिवारी ने बताया कि 25 एक्जाम सेंटर्स में 15 हजार से अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। निगरानी के लिए पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। प्रत्येक केंद्र में यह तीन पेपरों की निगरानी करेंगे। 

यह भी पढ़ें: इंदौर में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला, 12 बजे के बाद नहीं लगेंगी क्लास; देखें नया शेड्यूल

आठ उड़नदस्ता दल गठित 
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पर्यवेक्षकों के अलावा आठ उड़नदस्ता दल भी गठित किया है। इनमें से 4 दल इंदौर जिले के केंद्रों में निगरानी करेंगे। परीक्षा के दौरान यह टीमें किसी भी समय किसी केंद्र में पहुंच सकती हैं। अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

Similar News