इंदौर मेट्रो के इंतजार की घड़ी खत्म! सुपर कॉरिडोर पर जल्द दौड़ेगी मेट्रो, पहले हफ्ते सफर फ्री

Indore metro: इंदौरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इंदौर मेट्रो के कमर्शियल रन की शुरुआत की तैयारी पूरी हो चुकी है।

Updated On 2025-04-14 11:32:00 IST
Indore metro

Indore metro : इंदौरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इंदौर मेट्रो के कमर्शियल रन की शुरुआत की तैयारी पूरी हो चुकी है। मेट्रो का संचालन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक होगा और हर 30 मिनट पर फेरे होंगे। सबसे खास बात यह कि पहले सप्ताह यात्री मेट्रो में बिलकुल मुफ्त सफर कर सकेंगे!

कहां से कहां तक चलेगी मेट्रो?
फिलहाल मेट्रो का संचालन गांधीनगर स्टेशन से टीसीएस चौराहा (सुपर कॉरिडोर) तक करीब 6 किलोमीटर में होगा। इस रूट पर कुल 5 स्टेशन होंगे, जहां पर सभी अत्याधुनिक सुविधाएं – एस्कलेटर, लिफ्ट, प्लेटफॉर्म, और टिकट काउंटर पूरी तरह तैयार हैं।

टेक्निकल टेस्टिंग और सेफ्टी क्लीयरेंस भी पास
CMRS (Commissioner of Metro Railway Safety) ने मार्च में निरीक्षण कर मेट्रो को हरी झंडी दी है। अब सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में उद्घाटन का इंतजार है, जिसके लिए एमपी सरकार उनसे समय लेने वाली है।

टिकटिंग होगी हाईटेक 
यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए अब लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं। QR कोड आधारित टिकटिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है, जिससे आप मोबाइल से ही टिकट स्कैन कर मेट्रो में एंट्री कर पाएंगे।

Similar News