Madhya Pradesh Road Accident: स्कॉर्पियो की टक्कर के बाद ट्रक से टकराई बाइक, युवक और बच्चे की दर्दनाक मौत

Madhya Pradesh Road Accident: मध्यप्रदेश के सीहोर में भीषण एक्सीडेंट हो गया। भोपाल-ब्यावरा हाईवे पर स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक ट्रक से टकरा गई। बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।

Updated On 2024-06-15 11:05:00 IST
Road Accident

Madhya Pradesh Road Accident:  ब्यावरा से भोपाल जा रहे बाइक सवार परिवार हादसे का शिकार हो गया। भोपाल-ब्यावरा हाईवे पर शनिवार को स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक ट्रक से टकरा गई। बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से श्यामपुर के अस्पताल ले जाया गया है। 

युवक और बच्चे की मौत 
जानकारी के मुताबिक, ब्यावरा से भोपाल आ रहे बाइक सवार परिवार को बैरागढ़ खुमान के पास हाईवे पर स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। बाइक पर बैठे युवक, दो बच्चे और महिला साइड में चल रहे ट्रक में जा घुसे। युवक और पांच साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई। एक बच्चा और महिला दूर जा गिरे। दोनों को गंभीर चोट आई है।

मदद करने आए कार सवार को भी मारी टक्कर
एक्सीडेंट के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वहां से गुजर रही कार को मदद के लिए रोका। तभी स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने गाड़ी भागने की कोशिश में मदद करने आए कार सवार संजय कुमार की खड़ी कार में टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो खाई में उतर गई। टक्कर के बाद कार में बैठी संजय कुमार की मां वीना डे के सिर में चोट आई है। स्कॉपियो सवार को भी हल्की चोट आई है। बाइक सवार महिला महिला, एक बच्चा, संजय की मां और स्कॉपियो ड्राइवर चारों घायलों को भर्ती करवाया गया है। 

महिला और बच्चे को भोपाल किया रेफर 
युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान राहुल जोगी (24) के रूप में हुई है। वह जोगीपुरा बरखेड़ी भोपाल का रहने वाला है। पुलिस के आने पर उनके शवों को किसी अन्य वाहन से भेजा जाएगा। बाइक सवार घायल महिला और बच्चे को श्यामपुर से भोपाल रेफर किया गया है।

Similar News