Guna Bus Accident: पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले-दिखावे की कार्रवाई कर रही सरकार, अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में बड़ा खेल
Guna Bus Accident:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को भोपाल में मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। कहा, गुना हादसे में सरकार दिखावे की कार्रवाई कर रही है।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-01-01 20:59:00 IST
भोपाल। गुना जिले में पिछले दिनों हुए बस हादसे में 13 यात्रियों की मौत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा आरोप लगाया है। कहा, राज्य सरकार दिखावे की कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग भी बड़ा खेल हुआ है। बिना फिटनेस सड़क पर बसें नहीं चलनी चाहिए। सरकार इनकी जांच कराए।
मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार अपनी सभी सीमा और मर्यादा पार करते हुये जड़ो तक पहुँच गया है। मध्यप्रदेश का हर नागरिक भ्रष्टाचार का शिकार है।
— MP Congress (@INCMP) January 1, 2024
गुना हादसे के बाद सरकार ने जो कार्रवाई करने का दिखावा किया है दरअसल वो अपने लोगों को ट्रांसपोर्ट विभाग में पदस्थ करने की चाल का हिस्सा है।
इसके… pic.twitter.com/9lrZqXL2GT