Government Jobs: मध्य प्रदेश में बदलेंगे सरकारी नौकरी के नियम; UPSC की तर्ज पर होंगी MPPSC और MPESB परीक्षाएं

Government Job Rules in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सरकारी नौकरियों के लिए बार-बार नहीं, बल्कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तर्ज पर साल में एक बार परीक्षा होगी।

Updated On 2025-04-28 16:17:00 IST
Government Jobs: मध्य प्रदेश में बदलेंगे सरकारी नौकरी के नियम; UPSC की तर्ज पर होंगी MPPSC और MPESB परीक्षाएं।

Government Job Rules in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सरकारी नौकरियों के लिए बार-बार एक्जाम नहीं होंगे। बल्कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)की तर्ज पर साल में एक परीक्षा होगी, इसी के जरिए सभी विभागों में खाली पड़े पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, सरकार ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है।  

मध्य प्रदेश में अभी सरकारी नियुक्तियों के लिए मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC) और मप्र कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। विभिन्न विभागों द्वारा समय-समय पर इसके लिए प्रस्तावित पदों की जानकारी भेजी जाती है, लेकिन नई व्यवस्था लागू होने के बाद सभी विभाओं की चयन परीक्षाएं एक साथ आयोजित की जाएंगी। 

CM बोले-साल में एक बार परीक्षा होगी 
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया, हम नया निमय बना रहे हैं। ताकि, सभी प्रकार की भर्ती परीक्षाएं समय पर हों और किसी विभाग में कोई पद खाली न रहे। एमपीपीएससी एग्जाम कराने की दिशा में हम अपनी काफी अच्छे से आगे बढ़ रहे हैं। बहुत जल्दी इसके लिए रिजल्ट देखने को मिलेंगे। यूपीएससी की तरह साल में एक बार परीक्षा होगी। 

Similar News