Free Laptop Yojana: सीएम मोहन योदव ने मेधावी छात्रों को दिया तोहफा, 89 हजार छात्रों के खातों में ट्रांसफर किए 224 करोड़ रुपए

राज्य सरकार की इस योजना के तहत, हर मेधावी छात्र को 25,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है, ताकि वे अपने लैपटॉप खरीदने का सपना पूरा कर सकें।

Updated On 2025-02-21 13:50:00 IST
Mohan Yadav

Free Laptop Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए एक और सराहनीय कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एमपी बोर्ड 2023-24 की 12वीं कक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 89,710 छात्रों के खातों में 224 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। कार्यक्रम में नरसिंहपुर के निजी मल्टीपरपज स्कूल की गीता लोधी, 98% अंक पाने वाली स्टूडेंट को पहला लैपटॉप दिया गया। कार्यक्रम में नरसिंहपुर के निजी मल्टीपरपज स्कूल की गीता लोधी, 98% अंक पाने वाली स्टूडेंट को पहला लैपटॉप दिया गया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

प्रत्येक छात्र को 25 हजार रुपए मिले
राज्य सरकार की इस योजना के तहत, हर मेधावी छात्र को 25,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है, ताकि वे अपने लैपटॉप खरीदने का सपना पूरा कर सकें। यह योजना उन छात्रों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद साबित होगी जो वर्तमान में विभिन्न कॉलेजों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

कार्यक्रम में ये नेता रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण अवसर पर भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर और सांसद आलोक शर्मा भी उपस्थित रहे।

पहले दी थी ई-स्कूटी, अब लैपटॉप योजना का लाभ
बता दें कि इससे पहले 5 फरवरी को मध्य प्रदेश सरकार ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले 7,900 छात्रों को ई-स्कूटी प्रदान की थी। तब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि राज्य सरकार मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उसी समय उन्होंने लैपटॉप योजना की भी घोषणा की थी, जिसे अब सफलतापूर्वक लागू कर दिया गया है।

मेधावी छात्र योजना:
मध्य प्रदेश सरकार की यह पहल छात्रों को न केवल डिजिटल शिक्षा से जोड़ने में मदद करेगी, बल्कि उन्हें आधुनिक तकनीक के साथ आगे बढ़ने का अवसर भी देगी। सरकार द्वारा मेधावी छात्र योजना के तहत दी जाने वाली यह राशि उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगी।

Similar News