धार में दर्दनाक हादसा: सड़क पर दौड़ रही कार में अचानक भड़की आग, जिंदा जलने से युवक की मौत

Dhar Road Accident: मध्य प्रदेश के धार में दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलवार (24 दिसंबर) को चलती कार में आग भड़क गई। जिंदा जलने से युवक की मौत हो गई।

Updated On 2024-12-24 17:38:00 IST
Dhar Road Accident

Dhar Road Accident: मध्य प्रदेश के धार में दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलवार (24 दिसंबर) को चलती कार में आग भड़क गई। खेत में काम कर रहा किसान दौड़कर पहुंचा। कार के शीशे तोड़कर युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती गई। कार में जिंदा जलने से युवक की मौत हो गई। किसान ने ग्रामीणों की मदद आग बुझाई गई। कार में युवक का कंकाल मिला। घटना मनावर के पास हुई।

युवक को बाहर निकलने का नहीं मिला मौका 
जानकारी के मुताबिक, सिंघाना से बड़वानी जा रही कार में धार के मनावर के पास आग लग गई। आग लगने के बाद कार सड़क से नीचे उतर गई। देखते ही देखते आग भीषण हो गई। युवक को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। खेत में काम कर रहे किसान अनिल पंवार ने देखा कि फौरन कार के पास पहुंचा। देखा तो कार के अंदर युवक फंसा हुआ था। अनिल ने शीशे तोड़कर युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती गई और कार के साथ युवक भी जिंदा जल गया।

इसे भी पढ़ें:  MP में रोज 380 एक्सीडेंट: सालभर में 3 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान, इस जिले में सबसे ज्यादा हादसे

आग कैसे लगी? कारण जानने पुलिस कर रही जांच 
सूचना पर सिंघाना चौकी पुलिस पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से कार की आग बुझाई। कार के अंदर से युवक की हड्डियां मिली हैं। पुलिस की जांच के बाद पता चला कि कार नीलेश (28) पिता नागुलाल प्रजापत निवासी कोठडा (निसरपुर) की है। नीलेश की ही कार में जलने से मौत हुई है। कार में आग कैसे लगी? पूरी जांच के बाद ही कारण सामने आएगा। 

Similar News