Madhya Pradesh News: परिवार ने कर दिया अंतिम संस्कार, तेरहवीं के दिन जिंदा लौट आया बेटा, देखकर आंखें फटी रह गईं

Madhya Pradesh News:मध्य प्रदेश के श्योपुर में हैरान करने वाली घटना हुई। एक शख्य की मौत के बाद परिवार ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। तेरहवीं के दिन मरा हुआ बेटा घर लौट आया। बेटे को देखकर सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं। जानें पूरा मामला।

Updated On 2024-06-10 16:29:00 IST
बेटे के लौटने के बाद परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Madhya Pradesh News: युवक की मौत के बाद परिवार ने अंतिम संस्कार कर दिया। तेरहवीं के दिन मना हुआ बेटा अचानक अपने घर लौट आया। युवक को देखकर सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं। जिस बेटे का अंतिम संस्कार कर मां-बाप तेरहवीं की तैयारी कर रहे थे, उसे अपने सामने जीता जागता देखकर शर्मा परिवार खुशी से गदगद हो गया। हालांकि सवाल खड़े होने लगे कि आखिर जिस युवक का अंतिम संस्कार दीनदयाल शर्मा का परिवार कर चुका है वो कौन था? हैरान करने वाला मामला श्योपुर के लहचौड़ा गांव का है। 

जानें पूरा मामला 
राजस्थान के सवाई माधोपुर के पास कुछ दिन पहले अज्ञात युवक का सुरवाल में एक्सीडेंट हो गया था। दुर्घटना की फोटो जारी की गई थी। सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो श्योपुर के लहचौड़ा स्थित दीनदयाल शर्मा के परिजनों को मिली। परिजन ने दुर्घटना में घायल युवक की पहचान अपने बेटे सुरेंद्र शर्मा के रूप में की। इसके बाद परिवार सवाई माधोपुर पहुंचा तो युवक को डॉक्टर ने जयपुर रेफर कर दिया। परिजन जयपुर पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के दौरान सुरेंद्र की मौत हो चुकी है। 

28 मई को किया गया अंतिम संस्कार 
मौत के बाद युवक के शव  को पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस और अस्पताल प्रबंधन ने सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद परिजनों को युवक का शव सौंप दिया। 28 मई को परिजन ने लहचोडा में शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। इसके बाद जब युवक की तेहरवीं की तैयारी चल रही थी, तभी सुरेंद्र घर आ गया, जिसे देख पूरा गांव हैरान हो गया। परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे। 

दो महीने बाद परिवार से हुआ संपर्क 
जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र शर्मा जयपुर में कपड़े के कारखाने में सुपरवाइजर के पद पर काम करता है। पिछले महीने घर पर छुट्टी बिताकर वापस अपनी नौकरी करने जयपुर गया था। इसी दौरान मोबाइल फोन खराब हो गया और 2 महीने तक घरवालों से उसका संपर्क नहीं हो सका। जब सुरेंद्र का परिवार के लोगों से सामना हुआ तो खुशी का ठिकारा नहीं रहा। 

आखिरी किसका किया अंतिम संस्कार? 
सुरेंद्र की मां कृष्णा देवी का कहना है कि पिछले दिनों जानकारी मिलने के बाद हमारे घर के लोगों ने किसी अज्ञात शव की पहचान सुरेंद्र के रूप में की और गांव लोकर अंतिम संस्कार कर दिया। बेटे का फोन आया तो उन्हें यकीन नहीं हुआ, लेकिन अब वो बहुत खुश हैं। सवाल यह है कि जिसका अंतिम संस्कार किया गया वह कौन था? परिजन ने पुलिस को जानकारी दी है? पुलिस जांच के बाद ही खुलासा होगा। 

Similar News