भोपाल: BSSS के पचमढ़ी में 72 घंटे के आउटडोर शिक्षा कार्यक्रम आयोजित, 115 युवाओं ने लिया भाग

बीएसएसएस कॉलेज के छात्रों ने हाल ही में पचमढ़ी के प्रसिद्ध राष्ट्रीय साहसिक संस्थान में 72 घंटे के समृद्ध आउटडोर शिक्षा कार्यक्रम में भाग लिया।

Updated On 2024-11-16 19:03:00 IST
बीएसएसएस के पचमढ़ी में 72 घंटे के आउटडोर शिक्षा कार्यक्रम आयोजित।

मधुरिमा राजपाल, भोपाल
बीएसएसएस कॉलेज के छात्रों ने हाल ही में पचमढ़ी के प्रसिद्ध राष्ट्रीय साहसिक संस्थान में 72 घंटे के समृद्ध आउटडोर शिक्षा कार्यक्रम में भाग लिया। नेतृत्व, टीमवर्क और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किए गए इस कार्यक्रम ने छात्रों को जंगल की गतिविधियों और अनुभवात्मक शिक्षण में खुद को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया।

ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, रोप कोर्स, सीपीआर प्रशिक्षण
एडवेंचर सर्टिफिकेट कोर्स कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को ऐसी गतिविधियों में शामिल करना था जो पर्यावरण जागरूकता और स्थिरता को बढ़ावा देते हुए उनकी शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक सीमाओं को चुनौती दें। तीन दिनों के दौरान, छात्रों ने ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, रोप कोर्स, सीपीआर प्रशिक्षण,ट्रेजर हंटिंग, फ्लैग स्नेचिंग, ओपस्टिकल कोर्स और सर्वाइवल ट्रेनिंग जैसे साहसिक कार्यों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला में भाग लिया।

Similar News