मध्यप्रदेश: जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के निधन की सोशल मीडिया पर फैली खबर, केयर टेकर ने किया खंडन

अभिनेत्री जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही हैं। बुधवार (23 अक्टूबर) को सोशल मीडिया पर इंदिरा के निधन की खबर फैल गई।

Updated On 2024-10-23 18:04:00 IST
Jaya Bachchan Mother Indira Bhaduri

Jaya Bachchan Mother Indira Bhaduri: अभिनेत्री जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही हैं। बुधवार (23 अक्टूबर) को सोशल मीडिया पर इंदिरा के निधन की खबर फैल गई। मीडिया रिपोर्ट में भी दावा किया गया कि इंदिरा नहीं रहीं, लेकिन भादुड़ी परिवार की केयर टेकर ने इंदिरा के निधन की खबर को खारिज किया और उनके स्वस्थ होने की बात लिखी। केयर टेकर बबली ने मीडिया से कहा कि इंदिरा बिल्कुल ठीक हैं। रीड की हड्डी में प्रॉब्लम हैं। बाकी उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। अभी आराम कर रही हैं। 

अभिषेक और जया पहुंचे भोपाल
जानकारी के मुताबिक, भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में रहने वाली इंदिरा भादुड़ी के रीढ़ की हड्‌डी में फ्रैक्चर हुआ है। वे घर में ही आराम कर रही हैं। तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर नाती अभिषेक बच्चन, अभिषेक की मां जया बच्चन भोपाल पहुंचे। अभिषेक और जय के भोपाल पहुंचते ही मीडिया में इंदिरा भादुड़ी के निधन की खबर फैल गई। इसके बाद केयर टेकर बबली ने खबर का खंडन किया।

जानें कौन हैं इंदिरा भादुड़ी
जया बच्चन के पिता तरुण भादुड़ी एक पत्रकार थे। जया की मां का नाम इंदिरा भादुड़ी है। जया भोपाल के श्यामला हिल्स इलाके में रहती हैं। अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों की शूटिंग भोपाल में हो चुकी है। अभिषेक और ऐश्वर्या भी अपनी बेटी आराध्या के साथ कई बार नानी से मिलने भोपाल आए हैं। जया की बहन रीता वर्मा भी भोपाल में रहती हैं, जिनकी शादी राजीव वर्मा से हुई है। जया की एक और बहन है, जिसका नाम नीता है।

Similar News