Bhopal News: राजधानी में बाइक चोरों का आतंक, हाईप्रोफाइल कॉलोनी से उड़ा ले गए मोटरसाइकिल

बुधवार शाम डिलीवरी बॉय अनिल साहू नाम के व्यक्ति की बाइक चोरी हुई। शिकायक पर पुलिस ने अज्ञात पर चोरी की एफआईआऱ दर्ज की। 

Updated On 2024-09-26 20:22:00 IST
राजधानी में बाइक चोरों का आतंक

Bhopal News: राजधानी में  बाइक चोरों का हौसला इस कदर बुलंद है, कि पलक झपकते ही दो पहिया वाहन ले उडते हैं। ऐसा ही एक मामला बागसेवनियां थाना अंतर्गत अमराई से आया है। जहां बुधवार शाम डिलीवरी बॉय अनिल साहू नाम के व्यक्ति की बाइक चोरी हुई। शिकायक पर पुलिस ने अज्ञात पर चोरी की एफआईआऱ दर्ज की। 

जानें पूरा मामला
अनिल ने बताया कि वह शमशाबाद (विदिशा) से किराने का सामान लेने भोपाल आया था। जुमराती से सामान खरीदकर दोस्त राहुल के कमरे गया। जहां मैनें अपनी गाड़ी HERO I SMART मोटर साईकिल क्र. MP40MM3058 जिसका इंजन न. HA12EMGHA14472 चैचिस नं. MBLHA12ACGHA 14367 व माडल 2015 को पार्किंग में लगा दिया। दोस्त राहुल के साथ उसकी मोटरसाइ‌किल से बागसेवनिया बाजार गया था। करीबन 30 मिनट बाद रात्रि करीबन 08.00 बजे लौट कर आया तो देखा कि मेरी मोटरसाइकल खड़ी किये गये स्थान पर नहीं थी। चोरी की शिकायत  बागसेवनिया थाने में की। 

सीसीटीवी फुटेज में नगर आया बाइक चोर 
अनिल ने बताया कि घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में लिकाल गया। जिसमें एक युवक बाइक ले जाते दिख रहा है। फुटेज को थानें में दे दिया गया है। अब तक पुलिस चोर को नहीं पकड़ पाई।   
 

Similar News