MP News: भोपाल में होटल संचालक की दबंगई, वेटर के गले पर मारा रेडियम कटर, FIR दर्ज

छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित लीलाधर कॉलोनी में रविवार शाम वेटर ने होटल संचालक पर रेडियम कटर से हमला कर दिया। गले पर कटर लगने से धर्मेंद्र को गंभीर चोट आई है।

Updated On 2024-09-02 22:19:00 IST
वेटर के गले पर मारा रेडियम कटर

भोपाल। छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित लीलाधर कॉलोनी में रविवार शाम वेटर ने होटल संचालक पर रेडियम कटर से हमला कर दिया। कटर से गले के पास गहरा घांव लगने से होटलकर्मी को गंभीर चोट आई है। आरोपी ने लगातार दो वार किए थे। दूसरा वार हाथ से रोकने के कारण होटल मालिक को हाथ में चोट आई हैं। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल मालिक के छोटे भाई की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। 

गले में निशान

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही
एसआई शिव कुमार द्विवेदी ने बताया कि 38 साल के विशाल यादव करोंद इलाके में रहते हैं और रासलाखेड़ी रोड पर होटल का संचालन करते हैं। उनके बड़े भाई धर्मेंद्र यादव भी उनके साथ होटल का कारोबार देखते हैं। विशाल ने पुलिस को बताया कि उनकी होटल में गांव बेरखेड़ी, सलामतपुर, जिला विदिशा निवासी कमलेश कुशवाह काम करता है। कमलेश कुशवाह यहां लीलाधर कॉलोनी में अपने भाई और दो बहनों के साथ किराए के मकान में रहता है। दो तीन दिन से वह काम नहीं आ रहा था। रविवार शाम करीब साढ़े 7 बजे धमेंद्र उसे लेने के लिए उसके घर पहुंचे। धर्मेंद्र ने आवाज दी। कमलेश बाहर निकला। धर्मेंद्र ने कमलेश से कहा कि दो तीन दिन से कहां है और काम पर क्यों नहीं आ रहा है। इस पर कमलेश भड़क गया और धर्मेंद्र से गालीगलौज करने लगा। धर्मेंद्र ने उसे गाली देने से मना किया तो आरोपी घर से रेडियम कटर ले आया और बाहर खड़े धर्मेंद्र पर हमला कर दिया। आरोपी ने धर्मेंद्र के गले पर रेडियम कटर मारा था। गले पर कटर लगने से धर्मेंद्र को गंभीर चोट आई है।

दूसरा वार दाहिने हाथ पर लगा
आरोपी कमलेश ने गले पर हमला करने के बाद दूसरा वार भी गले पर किया था, लेकिन धर्मेंद्र ने वार हाथ से रोक लिया और उसे दाहिने हाथ पर कटर लगा है। धर्मेंद्र ने भाई विशाल को घटना की जानकारी दी। विशाल लीलाधर कॉलोनी पहुंचा और अपने भाई को लेकर भानपुर स्थित निजी अस्पताल ले गया था।

Similar News