भोपाल में लागू होगा हैदराबाद मॉडल: लो फ्लोर बसों की जगह चलेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें, मैनिट के एक्सपर्ट ने तैयार किया रूट प्लान 

Bhopal Electric Buses: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी है। मैनिट के विशेषज्ञ रूट प्लान तैयार कर रहे हैं। हैदराबाद से इलेक्ट्रिक ई-बसें लाकर भोपाल की सड़कों पर ट्रायल किया गया।

By :  Desk
Updated On 2025-04-30 12:16:00 IST
Bhopal Electric Buses: भोपाल में लो फ्लोर बसों की जगह चलेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें, मैनिट के एक्सपर्ट ने तैयार किया रूट प्लान 

Bhopal Electric Buses: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड और मैनिट के एक्सपर्ट हैदराबाद की तर्ज पर भोपाल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का मॉडल तैयार कर रहे हैं। पिछले दिनों हैदराबाद से लाकर कुछ बसों को ट्रॉयल किया गया।  

24 लाख आबादी के बीच 200 बसें 
करीब 24 लाख की आबादी वाले भोपाल शहर में अभी 200 लो लोर बसें संचालित हैं। इनके अलावा कुछ बसें स्थानीय ऑपरेटर्स संचालित करते हैं, इन बसों में क्षमता से 3 गुना ज्यादा यात्री सफर करते हैं। इलेक्ट्रिक बसों के सीमित संख्या में चलते यह समस्या और बढ़ सकती है। 

अरेरा हिल्स, राज भवन और न्यू मार्केट
मैनिट के विशेषज्ञ यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि भोपाल के पहाड़ी इलाकों में ओवरलोडेड बसों के संचालन में कोई समस्या न हो। खासकर, अरेरा हिल्स, राज भवन और न्यू मार्केट जैसे चढ़ाई वाले रूट पर इलेक्ट्रिक बसों को आने जाने में परेशनी न हो।  

बीसीएलएल चला रही लो फ्लोर बसें
भोपाल में लो फ्लोर बसों के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रही कंपनी बीसीएलएल के डायरेक्टर मनोज राठौर ने ई-बसों के संचालन की तैयारियां की जा रही हैं। विषय विशेषज्ञों से भी इसके लिए सलाह ली जा रही है।

EV हब बनेंगे इंदौर-भोपाल 
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल और इंदौर को ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) हब के रूप में विकासित करने का ऐलान किया है। इन शहरों में ई-रिक्शा और ई-बसों के संचालन पर जोर दिया जा रहा है। आम नागरिकों को भी ई-कार और ई-बाइक खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इनके लिए चार्जिंग स्टेशन सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने का प्रयास जारी है। 

Similar News