भोपाल: कैमिकल फैक्ट्री में लगी आग, बाइक-ऑटो सहित कई गाड़ियां जलीं; 5 घंटे बाद पाया गया काबू

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार (1 मार्च ) दोपहर भीषण आग लग गई। गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिस केमिकल फैक्ट्री में आग लगी है, उसके आसपास महिंद्रा का शो रूम सहित अन्य बड़े प्रतिष्ठान हैं।

Updated On 2025-03-01 19:16:00 IST
Bhopal chemical factory Fire Incident

Bhopal Fire Incident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार (1 मार्च ) दोपहर भीषण आग लग गई। गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से आसपास हड़कंप मचा हुआ है। फैक्ट्री में आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। फिलहाल, घटना की वजह सामने नहीं आई है।

कयास शार्ट सर्किट होने से लगी भीषण आग
गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित इस केमिकल फैक्ट्री में आग इतनी भीषण है कि उसकी लपटें 20 फीट तक ऊपर तक उठ रही हैं। फायर ब्रिगेड की 10 से 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। 

लोडिंग ऑटो और बाइक जलीं 
भोपाल के जेके रोड स्थित जिस कैमिकल फैक्ट्री में आग लगी है, वहां एक लोडिंग ऑटो खड़ा था, जो पूरी तरह से जलकर खाक गया है। इसके अलावा आसपास खड़ी बाइक भी जल गई हैं। कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई है। आसपास की दुकानें भी खाली हो गई हैं। 

गोविंदपुरा, बोगदा पुल और फतेहगढ़ से पहुंचे फायर फाइटर्स 
फैक्ट्री में आग लगने की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। हालांकि, कुछ लोग शार्ट सर्किट को प्रमुख कारण बता रहे हैं। अशोका गार्डन पुलिस और CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) मौके पर मौजूद है। गोविंदपुरा, बोगदा पुल और फतेहगढ़ के फायर फाइटर्स करीब डेढ़ घंटे से आग बुझाने में जुटे हुए हैं। आसपास के लोगों में भी दहशत का महौल है। 

Similar News