भारत गौरव पर्यटक ट्रेन: रामेश्वरम् और तिरुपति जाना चाहते हैं? IRCTC चला रहा स्पेशल ट्रेन; जानें किराया और सुविधाएं
Bharat Gaurav Tourist Train: भारत गौरव पर्यटक ट्रेन इंदौर, उज्जैन, भोपाल और इटारसी स्टेशन से 9 जून को रवाना होगी और रामेश्वरम्, तिरुपति, मदुरै, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के दर्शन कराएगी।
Bharat Gaurav Tourist Train: दक्षिण भारत में स्थित तीर्थस्थल रामेश्वरम्, तिरुपति, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम की यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन बेहतर विकल्प हो सकती है। यह ट्रेन 9 जून को इंदौर और भोपाल से रवाना होगी।
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन भोपाल इंदौर के अलावा मप्र के उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल और नागपुर स्टेशनों में रुकेगी। यात्री इन स्टेशनों से भी सवार हो सकते हैं। 9 रात और 10 दिन की इस धार्मिक यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम्, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
तीर्थयात्रियों काे मिलेगी यह सुविधा
पश्चित मध्य रेलवे भोपाल डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, 10 दिवसीय धार्मिक यात्रा में तीर्थयात्रियों को 18,000 से 38,500 रुपए तक देने पड़ेंगे। इसमें उन्हें आरामदायक रेल यात्रा के अलावा रहने और खाने की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बसों से स्थानीय यात्रा, टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, सुरक्षा और हाउस कीपिंग जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का किराया
- यह रहेगा श्रेणी अनुसार किराया
- स्लीपर क्लास - 18,000 रुपए प्रति यात्री
- थ्री एसी - 29,500 रुपए प्रति यात्री
- सेकंड एसी - 38,500 रुपए प्रति यात्री
ऐसे करें टिकट बुकिंग
इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकता है। इंदौर, भोपाल और जबलपुर स्टेशन स्थित आईआरसीटीसी ऑफिस और अधिकृत एजेंट को कॉल करके भी बुकिंग करा सकते हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण भारत के तीर्थस्थलों की यह एक सुखद यात्रा होने वाली है।