MP Weather Report: धनतेरस पर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में हुई बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार और सोमवार को आसमान साफ रहेगा। बड़वानी, खरगौन और बुरहानपुर जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
MP Weather Report: मध्यप्रदेश में धनतेरस के मौके पर मौसम ने अचानक करवट ली। शनिवार को इंदौर और खंडवा में तेज बारिश, जबकि बैतूल में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। वहीं, राजधानी भोपाल में बादल छाए रहे और दिन का तापमान करीब 1.8 डिग्री घटकर सामान्य से नीचे आ गया।
हालांकि, प्रदेश से मानसून विदा हो चुका है, लेकिन पिछले 24 घंटों में कई जिलों में मौसम में फिर बदलाव देखा गया। भोपाल, शाजापुर, धार और खंडवा जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे त्योहार के दिन मौसम सुहावना बन गया।
तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात में अधिकतर शहरों में तापमान 20 डिग्री से ऊपर रहा, जबकि छतरपुर के नौगांव में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ। दिन में उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और खजुराहो जैसे शहरों में तापमान 33 से 34 डिग्री तक पहुंचा।
रात के तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है-
इंदौर: 15.5°C
भोपाल: 15.8°C
उज्जैन: 18.5°C
ग्वालियर: 18.9°C
जबलपुर: 19.2°C
वहीं, शनिवार को अमरकंटक में सबसे कम 13.3°C और बड़वानी में सबसे अधिक 35.5°C दर्ज किया गया।
हवा की गुणवत्ता में सुधार, लेकिन कुछ शहरों में गिरावट
मध्यप्रदेश की हवा में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। मैहर शहर की हवा प्रदेश में सबसे साफ दर्ज की गई, यहां का AQI 72 रहा जो सामान्य श्रेणी में है। वहीं, सागर में प्रदूषण का स्तर बढ़कर AQI 190 पहुंच गया।
अन्य बड़े शहरों में –
- ग्वालियर: 182
- भोपाल: 173
- इंदौर: 167
यह आंकड़े मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी किए हैं।
दिवाली के दिन रहेगा साफ मौसम
मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार और सोमवार को आसमान साफ रहेगा। बड़वानी, खरगौन और बुरहानपुर जिलों में हल्की बारिश की संभावना जरूर है, लेकिन अधिकांश इलाकों में धूप और हल्की ठंडक बनी रहेगी। 20 अक्टूबर, दिवाली के दिन, हवा की दिशा और नमी की कमी के चलते बारिश की कोई संभावना नहीं है। आसमान साफ रहेगा और लोग सुबह-शाम की हल्की सर्दी के साथ त्योहार का आनंद उठा सकेंगे।