RTE Admission: मध्यप्रदेश में RTE एडमिशन का दूसरा चरण शुरू, प्राइवेट स्कूलों में लें नि:शुल्क प्रवेश

मध्यप्रदेश में RTE के अंतर्गत कमजोर और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए नि:शुल्क स्कूल प्रवेश का द्वितीय चरण 16 जून से शुरू। स्कूल च्वाइस अपडेट 20 जून तक, लॉटरी 25 जून को।

Updated On 2025-06-16 11:27:00 IST

मध्यप्रदेश में RTE एडमिशन का दूसरा चरण शुरू, प्राइवेट स्कूलों में लें नि:शुल्क प्रवेश 

MP RTE Admission 2025 Phase-2 : मध्यप्रदेश में यदि आप प्राइवेट स्कूलों की महंगी फीस चुकाने में असमर्थ हैं तो बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (RTE Act) बेहतर विकल्प हो सकता है। प्राइवेट स्कूल में इसके तहत एडमिशन दिलाकर बच्चों को नि:शुल्क पढ़ा सकते हैं। मप्र स्कूल शिक्षा विभाग ने RTE के तहत नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया का दूसरा चरण 16 जून से शुरू किया है।

मप्र स्कूल शिक्षा विभाग के मुताबिक, नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (RTE Act) के तहत कमजोर वर्ग और वंचित समूह के बच्चों को निजी (गैर-अनुदान प्राप्त) स्कूलों में नि:शुल्क एडमिशन दिलाया जाता है। प्रवेश प्रक्रिया का दूसरा चरण सोमवार, 16 जून से शुरू हो गया है। 20 जून तक स्कूल च्वाइस फिलिंग और 25 जून को लॉटरी

MP RTE Admission 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

प्रक्रिया 

तिथि

द्वितीय चरण की शुरुआत 

16 जून 2025

स्कूल च्वाइस अपडेट की अंतिम तिथि 

20 जून 2025

ऑनलाइन लॉटरी 

25 जून 2025

स्कूल में एडमिशन रिपोर्टिंग 

25 जून से 30 जून 2025

MP RTE Admission 2025: क्या है द्वितीय चरण की पात्रता?

  1. RTE के तहत नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया का दूसरा चरण में सिर्फ वही छात्र एडमिशन ले सकेंगे, जिन्होंने प्रथम चरण में आवेदन किया था और पात्र भी पाए गए थे, लेकिन किसी कारणवश उन्हें कोई स्कूल आवंटित नहीं हो पाया। 
  2. RTE के तहत नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया का दूसरा चरण में वह अभ्यर्थी भी एडमिशन ले सकते हैं, जिन्हें स्कूल तो  आवंटित हुआ था, लेकिन पसंद न आने के कारण उन्होंने एडमिशन नहीं लिया।
  3. उक्त दोनों श्रेणियों के आवेदक द्वितीय चरण के लिए स्कूल च्वाइस अपडेट कर सकते हैं। नवीन आवेदन या पुनः सत्यापन इस चरण में नहीं होगा।

रिक्त सीटों की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध
RTE के तहत नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया के प्रथम चरण में जिन स्कूलों में सीटें रिक्त रह गई हैं, उनकी सूची RTE पोर्टल पर प्रदर्शित कर दी गई है। अभिभावक इन रिक्त सीटों के अनुसार स्कूल चयन कर सकते हैं।

रिपोर्टिंग अब मोबाइल ऐप से
यदि आपने RTE के अंतर्गत आवेदन किया है, लेकिन आपको स्कूल आवंटन नहीं हुआ या पसंद नहीं आया, तो यह द्वितीय चरण आपके लिए एक नया मौका है। निर्धारित तिथियों में स्कूल च्वाइस अपडेट अवश्य करें। ताकि, आपके बच्चे को सही विद्यालय में प्रवेश मिल सके। 25 से 30 जून के बीच आवंटित स्कूल में प्रवेश की प्रक्रिया मोबाइल ऐप के माध्यम से रिपोर्टिंग कर पूरी की जाएगी। संबंधित स्कूलों को इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

अभिभावकों की मदद के लिए टोल-फ्री नंबर
राज्य सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित न रहे। RTE के माध्यम से प्राइवेट स्कूलों में सामाजिक न्याय और समान अवसर सुनिश्चित किया जा रहा है। छात्र/अभिभावक अधिक जानकारी और स्कूल च्वाइस अपडेट के लिए अभिभावक www.educationportal.mp.gov.in/RTE पर लॉगिन करें। वह टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-233-7848 पर भी संपर्क कर सकते हैं।  

Tags:    

Similar News