MP News Live Today 1 July 2025: मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें
MP News Live: मध्य प्रदेश की मंगलवार (1 जुलाई) की सभी बड़ी खबरें और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें एक ही पोस्ट में। राजनीति, प्रशासन, ट्रांसफर, अपराध, मौसम, और अन्य खबरों पर नजर।
20 July 2025 : मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें।
MP News Live Today 1 July 2025: मध्य प्रदेश में मंगलवार (1 जुलाई) को कहां क्या हुआ? जानिए राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसफर लिस्ट और अन्य बड़ी खबरों का लाइव अपडेट। दिनभर की हर जरूरी जानकारी अब एक ही जगह- बिना स्क्रॉल किए, बिना गूगल किए। यह लाइव ब्लॉग मध्य प्रदेश की ताज़ा और जरूरी खबरों को संक्षेप में पेश करता है। शहर, कस्बे और गांव से जुड़ी हर जरूरी खबर, जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं- एक क्लिक में पढ़ें।
MP News 1 July 2025 ताज़ा अपडेट्स
मध्यप्रदेश: ओपन स्कूल के रिजल्ट जारी
मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल (MPSOS) का रिजल्ट जारी हो गया है। ओपन स्कूल में इस साल 32 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। छात्र एमपी ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
मध्य प्रदेश: इंदौर-भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट इंदौर के बैकयार्ड में बारूद रखे होने की धमकी भरा मेल मिला। वहीं भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट में भी बम विस्फोट करने की चेतावनी का मेल मिला है। जिसके बाद भोपाल और इंदौर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में हवाई अड्डे की तलाशी शुरू की गई। लेकिन कुछ नहीं मिला।
उज्जैन: स्वामी कैलाशानंद गिरि ने की महाकालेश्वर मंदिर में पूजा
मध्य प्रदेश । निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज मंगलवार सुबह उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुए। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। साथ ही कहा, मैं महादेव का भक्त हूं और परंपरा का आचार्य हूं। भगवान शिव यहां प्रत्यक्ष रूप से विराजमान रहते हैं और आज मुझे महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
भोपाल: बैरागढ़ की फैक्ट्री में भीषण आग, मची अफरा तफरी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित फैक्ट्री में आग लग गई। बैरागढ़ की इस फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरा तफरी का महौल निर्मित हो गया। मौके पर पहुंचीं दमकल गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
छतरपुर: जटाशंकर धाम मंदिर में घुसा बारिश का पानी
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर हैं। मंगलवार को बारिश का पानी बुंदेलखंड के प्रसिद्ध जटाशंकर धाम मंदिर में घुस गया, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।