MP Bhawantar Yojana: CM डॉ मोहन यादव भावांतर योजना की जारी करेंगे किस्त,1.52 लाख किसानों के खाते में आज आएंगे 253 करोड़

MP Kisan News: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज 1.52 लाख किसानों को भावांतर योजना के तहत 253 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। इंदौर के गौतमपुरा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित।

Updated On 2025-11-26 09:55:00 IST

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए आज का दिन बेहद खास है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार, 26 नवंबर को प्रदेश के 1 लाख 52 हजार से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में 253 करोड़ रुपये की बड़ी राशि एक क्लिक में ट्रांसफर करने जा रहे हैं। यह राशि भावांतर भुगतान योजना के तहत दी जा रही है, जिसका उद्देश्य किसानों को फसलों के बेहतर मूल्य की सुरक्षा देना है।

राज्य स्तरीय यह कार्यक्रम इंदौर जिले की देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के गौतमपुरा में दोपहर 1 बजे आयोजित होगा। मुख्यमंत्री सुबह इंदौर पहुंचकर भव्य रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना होंगे। मालवा क्षेत्र के हजारों किसान इस आयोजन में शामिल होकर इस महत्वपूर्ण सौगात को अपने सामने प्राप्त करेंगे।

कार्यक्रम के मंच से स्वयं मुख्यमंत्री एक क्लिक के जरिए किसानों के बैंक खातों में राशि अंतरित करेंगे। इसके तहत धान, मक्का, मूंग, उड़द, सोयाबीन समेत कई फसलों के भावांतर का भुगतान उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने तय अवधि में अपनी उपज बेची थी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लक्ष्य पर लगातार काम कर रही है। आज का यह ट्रांसफर कार्यक्रम भी इसी प्रयास का हिस्सा है। कृषि मंत्री, क्षेत्रीय सांसद-विधायक और कई वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और किसानों से संवाद भी करेंगे।

कुल मिलाकर, आज का दिन प्रदेश के लाखों किसानों के लिए राहत और उत्साह लेकर आया है, क्योंकि भावांतर योजना की यह बड़ी राशि उनके मौसमी नुकसान की भरपाई करने में मदद करेगी।

Tags:    

Similar News