रेलवे का यात्रियों को तोहफा: छठ पर एमपी से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट और टाइमटेबल

दिवाली और छठ पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी! पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल, रीवा और रानी कमलापति स्टेशन से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। जानें रूट, टाइमटेबल और तारीखें।

Updated On 2025-10-21 12:17:00 IST

Chhath puja special trains

Festival Special Trains: त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है और इसी के साथ घर जाने वालों की भीड़ भी रेलवे स्टेशनों पर उमड़ने लगी है। ऐसे में यात्रियों को राहत देते हुए पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने दिवाली और छठ पर्व के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।

इन ट्रेनों का संचालन भोपाल रेल मंडल से होगा, जो रानी कमलापति–दानापुर, रीवा–डॉ. अंबेडकर नगर, और रीवा–हड़पसर (पुणे) जैसे व्यस्त मार्गों पर चलाई जाएंगी। इस कदम से लाखों यात्रियों को त्योहारों के दौरान घर जाने के लिए कन्फर्म सीट मिलने की उम्मीद है।

बिहार जाने वालों के लिए बड़ी राहत

बिहार के यात्रियों के लिए रानी कमलापति–दानापुर स्पेशल ट्रेन (01667/01668) किसी वरदान से कम नहीं है।

ट्रेन 01667 (रानी कमलापति से): हर शनिवार और मंगलवार को दोपहर 2:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।

ट्रेन 01668 (दानापुर से): हर रविवार और बुधवार को सुबह 11:00 बजे चलेगी और अगले दिन 8:55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

मुख्य ठहराव: नर्मदापुरम, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर और आरा। यह सेवा 1 नवंबर 2025 तक जारी रहेगी।

एमपी के दो बड़े शहरों का सीधा कनेक्शन

रीवा और इंदौर (डॉ. अंबेडकर नगर) के बीच फेस्टिवल ट्रेन (01703/01704) भी चलाई जाएगी।

ट्रेन 01704 (रीवा से): हर शनिवार रात 10:20 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 3:05 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।

ट्रेन 01703 (डॉ. अंबेडकर नगर से): हर रविवार रात 9:20 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे रीवा पहुंचेगी।

मुख्य ठहराव: सतना, कटनी, जबलपुर, रानी कमलापति, भोपाल, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, देवास और इंदौर।

यह सेवा 25 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।

महाराष्ट्र के लिए भी खास ट्रेन सेवा

रीवा से पुणे के पास हड़पसर तक चलने वाली ट्रेन (01751/01752) महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत होगी।

ट्रेन 01751 (रीवा से): 26 अक्टूबर को सुबह 6:45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5:00 बजे हड़पसर पहुंचेगी।

ट्रेन 01752 (हड़पसर से): 27 अक्टूबर को सुबह 6:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6:25 बजे रीवा पहुंचेगी।

मुख्य ठहराव: सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल और अहिल्यानगर जंक्शन।

यात्रियों के लिए सलाह

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन फेस्टिवल ट्रेनों में यात्रा के लिए जल्द टिकट बुकिंग करा लें, क्योंकि भीड़ काफी अधिक रहने की संभावना है। इन विशेष ट्रेनों के संचालन से त्योहारी सीजन में यात्रा आसान और सुगम होने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News