बीड़ी, पेंट लड्डू पर भ्रष्टाचार: शहडोल, डिंडोरी और मऊगंज में घोटालों ने खोली 'सिस्टम' की पोल

शहडोल, डिंडोरी और मऊगंज में हुए घोटालों ने मध्यप्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए। बीड़ी, लड्डू, पेंट और 40 मिनट की बैठक में लाखों का खर्च। जांच के आदेश तो हुए, लेकिन क्या जवाबदेही तय होगी?

By :  Desk
Updated On 2025-07-23 17:23:00 IST

 मध्यप्रदेश में घोटालों की बौछार: बीड़ी से लेकर पेंट तक का खेल

Panchayat Scam MP 2025 : मध्यप्रदेश के शहडोल, डिंडोरी और मऊगंज में भ्रष्टाचार के चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। अधिकारी कर्मचारियों ने कहीं बीड़ी और लड्डू के नाम पर सरकारी बजट का बंदरबांट किया तो कहीं पेंट के लिए सैकड़ों मजदूर और 40 मिनट की मीटिंग के लिए 10 लाख खर्च दिखा दिया। वित्तीय अनियमितता के इन मामलों ने एमपी में सरकारी भ्रष्टाचार की जमीनी हकीकत उजागर कर दिया है।  

डिंडोरी: बीड़ी और लड्डू खरीदी घोटाला 

  • डिंडोरी जिले के समनापुर जनपद की ग्राम पंचायत अंडई में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में 10 कट्टे बीड़ी बंडल 3700 रुपये में खरीदे गए हैं। यही नहीं पंचायत सचिव ने यहां 12 लड्डुओं के बिल का भुगतान 1040 रुपये यानी किया है। यानी एक लड्डू 120 रुपये में खरीदा गया।
  • पंचायत सचिव प्रेमसिंह मरकाम से जब इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, यह स्थानीय परंपरा है। जिला पंचायत सीईओ अनिल राठौर ने मामले का गंभीरता से लेते हुए जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

मऊगंज: 40 मिनट की बैठक में 10 लाख खर्च

मऊगंज जिले के खैरा गांव में 17 अप्रैल 2025 को जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम सिर्फ 40 मिनट चला, लेकिन कागजों में 10 लाख का खर्च दिखाकर बिल पास करा लिया गया है। सरपंच सचिव ने वेंडर प्रदीप इंटरप्राइजेज को मिठाई, चाय-नाश्ता, टेंट, गद्दे और लाइट्स के नाम पर पूरा भुगतान किया है। कलेक्टर संजय कुमार जैन ने जांच के आदेश दिए हैं।  

शहडोल: 4 लीटर पेंट, 168 मजदूर और 1 लाख का भुगतान

शहडोल जिले में ब्यौहारी जनपद की शासकीय हाई स्कूल निपानिया में पुताई के नाम पर 4 लीटर पेंट लगाया, लेकिन 168 मजदूर और 65 राजमिस्त्री दिखाकर ₹1,06,984 रुपये का भुगतान कर दिया गया। इससे पहले शहडोल जिले की एक सरकारी कार्यक्रम में 13 किलो ड्राईफ्रूट के नाम पर फर्जी भुगतान किया गया था। 

Tags:    

Similar News