मेरे ही पैसे नहीं दे रहे…’: 80 साल के बुजुर्ग ने सहकारी समिति प्रबंधक पर लगाए गंभीर आरोप
मउगंज बिछरहटा स्थित सेवा सहकारी समिति एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है।
मउगंज (रीवा)। मउगंज बिछरहटा स्थित सेवा सहकारी समिति एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। कोठार मउगंज निवासी करीब 80 वर्षीय किसान रामछबीले तिवारी ने समिति के प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर से न्याय की मांग की है। उनका आरोप है कि समिति ने कई वर्षों की उनकी जमा पूंजी वापस करने से साफ इनकार कर दिया है, जबकि इसके लिए वह लगातार आवेदन देते रहे हैं।
किसान ने बताया कि उन्होंने करीब 10 लाख रुपए अपनी पत्नी और बेटी के नाम के साथ संयुक्त रूप से समिति में जमा किए थे। अब बेटी की शादी तय होने के कारण उन्हें तत्काल पैसे की जरूरत है, लेकिन समिति प्रबंधक हनुमान प्रसाद शुक्ला उन्हें बार-बार टालते रहे और अंत में पैसे देने से मना कर दिया।
रामछबीले तिवारी के अनुसार- “मेरी उम्र लगभग 80 साल है। चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। दस साल पहले अपनी मेहनत की कमाई सहकारी बैंक में जमा की थी। अब बेटी की शादी के लिए पैसे चाहिए, लेकिन बैंक मैनेजर से कहते हैं- बैंक में पैसे नही हैं, पैसे नहीं मिलेंगे। मैं अपने ही पैसों के लिए दफ्तर-दर-दफ्तर भटकने को मजबूर हूं।”
किसान ने बताया कि उन्होंने पहले भी जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र दिया था, लेकिन अब तक किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई। इससे वह शारीरिक और आर्थिक दोनों तरह से टूट चुके हैं। उन्होंने मांग की है कि पूरे मामले की संपूर्ण जांच करवाई जाए और उनकी पूरी जमा राशि तुरंत वापस दिलाई जाए, ताकि वह अपनी बेटी की शादी कर सकें।