MP में अब विधायक के बिगड़े बोल: नरेंद्र प्रजापति ने सीजफायर पर दिया विवादित बयान; देखिए क्या कहा?

Updated On 2025-05-17 18:59:00 IST

BJP MLA Narendra Prajapati Video

BJP MLA Narendra Prajapati Video: मध्य प्रदेश में मंत्री और उपमुख्यमंत्री के बाद अब भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति का विवादित वीडियो सामने आया है। जिसमें वह जनता को बता रहे हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर यूनाइटेड नेशन के आदेश पर हुआ है। रीवा जिले के मनगवां से विधायक नरेंद्र प्रजापति का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

विधायक नरेंद्र प्रजापति शनिवार (17 मई) को तिरंगा यात्रा में शामिल होने आए लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 1973 हो या फिर 63 भारत ने जो भी लड़ाई लड़ी, पाकिस्तान को हमेशा धूल चटाने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह जो अभियान चल रहा था, पाकिस्तान को समाप्त कर दिया जाता, अगर सीजफायर करने का आदेश हम लोगों को यूएन से प्राप्त नहीं हुआ होता। क्योंकि मोदी ने यह बात कही थी कि बहुत जल्द और करारा जवाब दिया जाएगा। 

वीडियो देखें 

कांग्रेस ने किया पटवार 
भाजपा विधायक के इस बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडेय ने कहा, बीजेपी एमएलए ने जिस तरीके से यह बयान दिया है, उससे स्पष्ट है कि सरकार ने दबाववश यह सब दावे किए हैं। मंत्री-विधायक ही सरकार की पोल खोल रहे हैं।

कौन हैं नरेंद्र प्रजापति?
नरेंद्र प्रजापति रीवा जिले की रिजर्व सीट मनगवां से 2023 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। भाजपा नेतृत्व ने सिटिंग एमएलए पंचूलाल प्रजापति की टिकट काटकर उन्हें चुनाव लड़ाया था। नरेंद्र पेश से इंजीनियर हैं, लेकिन विवादों से पुराना नाता रहा है। पिछले साल मुख्यमंत्री के बैठक की तस्वीर पर सफेदा पोतकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिससे उनकी काफी किरकिरी हुई। अब सीजफायर पर बयान देकर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। 

Tags:    

Similar News