'रॉयल पार्क' की राह में रोड़ा: ठेकेदार ने खोदी सड़क; रास्ते को मोहताज रहवासी

Mandideep News: मध्य प्रदेश के भोपाल से सटे मंडीदीप में ठेकेदार ने आम लोगों की राह में बाधा डाल दी। ठेकेदार ने खुदाई कर 'रॉयल पार्क सिटी' का रास्ता बंद कर दिया। 3 दिन से परेशान कॉलोनीवासियों ने SDM से रास्ता चालू करवाने की गुहार लगाई है।

Updated On 2025-05-24 16:29:00 IST

Mandideep News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे मंडीदीप में ठेकेदार ने आम लोगों की राह में बाधा डाल दी। ठेकेदार ने खुदाई कर 'रॉयल पार्क सिटी' का रास्ता बंद कर दिया। 3 दिन से तकलीफ झेल रहे कॉलोनीवासियों ने मनमर्जी खुदाई करने का आरोप लगाया है। लोगों ने कहा-ठेकेदार को रोका तो उसने रौब दिखाया। खुली धमकी दी कि 'अगर आप ने काम रोका तो कानूनी कार्रवाई होगी'। ठेकेदार के रवैये से परेशान रहवासियों ने सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट(SDM) से गुहार लगाई है। लोगों ने SDM से जल्द कॉलोनी के मुख्य रास्ते को चालू करने की मांग की है।

जानिए पूरा मामला
बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी गुड़गांव (हरियाणा) का ठेकेदार मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (MPIDC) के तहत दाहोद डैम से मंडीदीप तक पाइपलाइन डालने का काम कर रहा है। ठेकेदार ने वार्ड 23 स्थित रॉयल पार्क सिटी के सामने खुदाई कर लोगों का रास्ता रोक दिया। कॉलोनी का मुख्य रास्ता तीन से बंद है। लोगों को पैदल तक निकलने में परेशानी हो रही है।


खुली धमकी-सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी
कॉलोनीवासियों ने खुदाई का विरोध कर निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सलीम खान से बात की उन्होंने कहा-सरकारी काम है। आप इसे रोक नहीं सकते। अगर आप लोगों ने काम करने से रोका तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लोगों ने बताया कि सलीम ने यह भी कहा कि जब तक कॉलोनी के अंदर से पाइपलाइन नहीं डल जाती है तब तक मैं रिपेयरिंग का कोई भी काम नहीं करूंगा।  

लोगों ने SDM से की शिकायत
ठेकेदार के अड़ियल रवैया ने लोगों के सामने परेशानी खड़ी कर दी है। रहवासियों को आने-जाने में समस्या हो रही है। परेशान लोगों ने पूरे मामले की लिखित शिकायत अनुविभागी अधिकारी से की है। लोगों ने SDM से जल्द से जल्द कॉलोनी के मुख्य रास्ते को चालू करने की मांग की है।

रात में खतरा, बच्चों के गिरने का डर
रॉयल पार्क सिटी में रहने वाले श्याम कुमार, योगेश विश्वकर्मा, संदीप, डॉ. एस.आर.पात्रा ने बताया कि ठेकेदार की मनमानी ने मुसीबत खड़ी कर दी है। कॉलोनी से बाहर निकलने का रास्ता तीन दिन से बंद है। हम सब परेशान हैं। गाड़ी तो दूर पैदल निकलना मुश्किल है। कॉलोनी के मेन गेट के सामने गड्ढे खुदे हैं। गिरने का डर बना रहता है। छोटे बच्चों के गिरने की चिंता सताती है। रात में खतरा और बढ़ जाता है। हम सभी ने SDM से शिकायत कर रास्ते को चालू करने की मांग की है।


सड़क जैसी थी वैसी ही करके देंगे
बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी के पार्टनर जितेंद्र बंसल ने कहा-हमें भी लोगों की चिंता है। हम खुद नहीं चाहते लोगों को परेशानी हो। पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई तो करनी पड़ेगी। रह गई बात खुदाई के बाद फिर से सड़क बनाने की तो हम सड़क बनाने को भी तैयार हैं। काम पूरा हो जाएगा तो हम सड़क बनाएंगे। कॉलोनी के कुछ लोग हमारे ठेकेदार के पास गए। बोले कि काम करने के बाद सड़क को खुदी छोड़कर चले जाओगे। ठेकेदार ने कहा-नहीं सड़क बनाकर जाएंगे। उन लोगों ने सिक्योरिटी के तौर पर 5 लाख रुपए की मांग की है। हमने पैसे देने से मना किया। हमने कहा-हम मटेरियल गिरवा देते हैं ताकि आपको ये न लगे कि हम काम नहीं करेंगे। बस इतनी ही बात है। इसी बात पर कंपनी की शिकायत की गई है। हम भरोसे देते हैं कि सड़क जैसी थी वैसी ही करके देंगे। वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर सलीम खान का कहना है कि काम पूरा होने के बाद रिपेयरिंग कराई जाएगी।

मनमानी नहीं चलेगी
एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव का कहना है कि मनमानी बिल्कुल भी नहीं चलेगी। लोगों को तकलीफ नहीं होंगे दी जाएगी। ठेकेदार को रास्ता खोलने के लिए कह दिया गया है। 

Tags:    

Similar News