MP Weather: आंधी-बारिश से 20 जिलों में 12° तक लुढ़का पारा, मई के आखिरी दिन (31 May) कैसा रहेगा मौसम? जानिए
MP Weather: मध्य प्रदेश में आज का मौसम (शनिवार, 31 मई) को कैसा रहेगा। शिवपुरी, भोपाल सहित 20 जिलों में 12 डिग्री तक पारा लुढ़का है। मौसम विभाग ने सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली सहित 21 जिलों में शनिवार को आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
MP Weather: मध्य प्रदेश में आज का मौसम (शनिवार, 31 मई) को कैसा रहेगा। आंधी-बारिश ने नौतपा के ताप पर पानी फेर दिया। सूरत के तेवर से लोगों को राहत है। पिछले 24 घंटे में शिवपुरी, भोपाल, ग्वालियर सहित 20 जिलों में दिन-रात का पारा 12 डिग्री तक लुढ़का है। मौसम विभाग ने सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली सहित 21 जिलों में शनिवार को आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। 3 जून तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है।
इन जिलों में गिरा पारा
मध्यप्रदेश के शिवपुरी, भोपाल, ग्वालियर सहित 20 जिलों में दिन का पारा लुढ़का है। शिवपुरी में सबसे ज्यादा 12 डिग्री पारा गिरा है। शिवपुरी में अधिकतम तापमान 29 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। बैतूल 1.3, भोपाल -2.9, धार 1.1, गुना 4.3, ग्वालियर 0.8, इंदौर 2, पचमढ़ी 4.8, रायसेन 5, रतलाम 3, उज्जैन 1, छिंदवाड़ा 3.6, खजुराहो 1.3, नवगांव 2.5, सागर 1.6 और सिवनी में 1.8 डिग्री तापमान गिरा।
आज इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार (31 मई) को भोपाल, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, मैहर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, मुरैना, भिंड, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
जानिए किस जिले में कितना रहा पारा
ग्वालियर में दिन का पारा सबसे ज्यादा 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रीवा 40.6, टीकमगढ़ 40.5, खजुराहो 40.3, भोपाल 36.6, बैतूल 33.5, धार 35.1, गुना 37.3, नर्मदापुरम 35.6, खंडवा 35.5, खरगोन 35.6, रायसेन 34, रतलाम 37, इंदौर 34.3, उज्जैन 36.5 और जबलपुर में 38 डिग्री सेल्सियस रहा। पचमढ़ी में पारा 28.2 डिग्री रहा। सतना-सीधी में 40.4, शिवपुरी में 29 डिग्री और छिंदवाड़ा में 32 डिग्री दर्ज किया गया। खजुराहो में शुक्रवार को बारिश हुई। गुना, रीवा, अशोकनगर, रायसेन में भी शाम को बारिश हुई। रायसेन में तो तेज बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया। भोपाल में दिनभर बादल छाए रहे।
आगे क्या: इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) एक्टिव है। मध्यप्रदेश के ऊपर से एक टर्फ भी गुजर रही है। इस वजह से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। 3 जून तक ऐसी ही मौसम रहेगा। रविवार ( 1 जून) अलीराजपुर, धार, अशोकनगर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, आगर- मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली और दतिया में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।