MP Weather Update: भारी बारिश से स्कूल बंद, सतना, ग्वालियर सहित 12 जिलों में रेड अलर्ट

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (गुरुवार, 17 जुलाई) को कैसा रहेगा। मौसम विभाग ने सतना, ग्वालियर, पन्ना सहित 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Updated On 2025-07-18 11:45:00 IST

MP Weather Update

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 470.6 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य वर्षा 281.3 से 189 मिमी ज्यादा है। 20 दिन से पानी बरस रहा है। आज का मौसम (गुरुवार, 17 जुलाई) को कैसा रहेगा। मौसम विभाग ने सतना, ग्वालियर, पन्ना सहित 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अलग तीन दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। अतिवर्षा के चलते डिंडौरी में सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। मऊगंज के भी सभी स्कूलों में छुट्‌टी रहेगी।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार (17 जुलाई) को सतना, ग्वालियर, पन्ना, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

कल इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मध्यप्रदेश से मानसून ट्रफ गुजर रही है। इसलिए भारी बारिश हो रही है। अगले दो-तीन मौसम ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार (18 जुलाई) को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, नीमच, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर और डिंडौरी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

मऊगंज और डिंडौरी में अवकाश
मऊगंज में कई घरों में पानी घुस गया है। लोग जरूरी सामान लेकर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। मऊगंज के सभी स्कूलों में छुट्‌टी कर दी गई है। डिंडौरी में भी बारिश हो रही है। कलेक्टर नेहा मारव्या ने सरकारी स्कूलों में गुरुवार को अवकाश घोषित कर दिया। हरदा की मटकुली नदी में पुलिसकर्मी की कार बह गई। पुलिसकर्मी ने कूदकर जान बचाई। पीथमपुर में तीन मंजिला मकान की निर्माणाधीन दीवार बारिश के कारण गिर गई। हादसे में बच्ची की मौत हो गई। पिता घायल हैं। 

Tags:    

Similar News