MP weather: बारिश से हुई नवंबर की शुरुआत, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें किन जिलों में गिरेगा पानी
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहले हफ्ते में बारिश का असर रहेगा, जबकि दूसरे हफ्ते में उत्तर की ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट आ सकती है।
Weather
मध्यप्रदेश में नवंबर की शुरुआत इस बार भी ठंड और बारिश के मेल से होने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक, नवंबर के पहले सप्ताह में तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा। शनिवार को जारी अलर्ट के अनुसार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर और बड़वानी जिलों में अगले 24 घंटे में साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है।
वहीं, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, बुरहानपुर, श्योपुर, मुरैना, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। राजधानी भोपाल में दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम के समय हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहले हफ्ते में बारिश का असर रहेगा, जबकि दूसरे हफ्ते में उत्तर की ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट आ सकती है।
पिछले कुछ सालों के ट्रेंड की बात करें तो, नवंबर महीने में अक्सर बारिश और ठंड का संगम देखने को मिला है। इस साल भी अक्टूबर में औसत से 121% ज्यादा बारिश दर्ज की गई, यानी जहां सामान्यत: 1.3 इंच पानी गिरता है, इस बार 2.8 इंच तक रिकॉर्ड हुआ।
IMD भोपाल की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, अक्टूबर में मानसून की विदाई के बाद भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर सिस्टम के कारण बारिश जारी रही। यही वजह रही कि दिन का तापमान 25 सालों में सबसे नीचे चला गया, भोपाल में पारा 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
हालांकि, इस बारिश ने जहां ठंड बढ़ा दी है, वहीं कई जिलों में फसलों को नुकसान भी पहुंचा है। लेकिन किसानों और आम लोगों के लिए नवंबर की यह बारिश ठंड की दस्तक और नए मौसम का संकेत है।