खुशखबरी: आज लाड़ली बहनों के खातों में बरसेगा पैसा, सीएम मोहन यादव 1541 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से करेंगे ट्रांसफर
मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना की 28वीं किश्त आज जारी होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पेटलावद से 1.26 करोड़ बहनों के खातों में 1541 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे। साथ ही पेंशनधारियों और उज्ज्वला योजना की बहनों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज लाड़ली बहना योजना की 28वीं किश्त आज जारी करेंगे।
Ladli Behna September Installment: मध्यप्रदेश की करोड़ों महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को झाबुआ जिले के पेटलावद में राज्य स्तरीय कार्यक्रम से लाड़ली बहना योजना की 28वीं किश्त जारी करेंगे। इस दौरान 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में 1541 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए जाएंगे।
पेंशनधारियों के लिए भी खुशी का दिन
कार्यक्रम में सिर्फ लाड़ली बहनें ही नहीं, बल्कि लाखों पेंशनधारियों को भी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री 53.48 लाख से ज्यादा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खातों में 320.89 करोड़ रुपए डालेंगे। यह राशि भी सिंगल क्लिक के जरिए सीधे हितग्राहियों को पहुंचाई जाएगी।
उज्ज्वला योजना की बहनों के लिए खुशखबरी
इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ी 31 लाख से ज्यादा बहनों को 450 रुपए प्रति गैस रिफिल की राशि सीधे खाते में दी जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 48 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का अंतरण होगा।
विकास कार्यों का भी होगा लोकार्पण
मुख्यमंत्री मोहन यादव इस मौके पर 345 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे। इससे झाबुआ समेत आसपास के जिलों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
क्यों खास है यह कार्यक्रम?
- करोड़ों महिलाओं को सीधे आर्थिक लाभ मिलेगा।
- पेंशनधारियों और गरीब परिवारों को सुरक्षा की गारंटी।
- उज्ज्वला योजना से रसोई गैस का बोझ कम होगा।
- प्रदेश में विकास कार्यों की नई सौगात।
लाड़ली बहना योजना की यह किश्त प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक मजबूती देगा।