जहांनुमा पैलेस: साउथ एशियन फूड फेस्ट की हुई शुरुआत, थाई-जापानीज स्वाद का नया अंदाज

भोपाल के जहांनुमा पैलेस में थाई, जापानीज, चाइनीज जैसे साउथ एशियन फूड का नया मेन्यू लॉन्च। जानें क्या-क्या मिलेगा खास।

By :  Desk
Updated On 2025-08-01 23:11:00 IST

जहांनुमा पैलेस में साउथ एशियन फूड का नया स्वाद, थाई से लेकर जापानीज तक

भोपाल: शहर के मशहूर हेरिटेज होटल जहांनुमा पैलेस में अब साउथ एशियन फूड का खास अनुभव मिलने जा रहा है। शुक्रवार से यहां थाई, चाइनीज, जापानीज और अन्य साउथ एशियाई देशों के नए फूड आउटलेट्स की शुरुआत की गई है, जहां शहरवासी स्वाद का नया अंदाज चख सकेंगे।

क्या-क्या मिलेगा खास?

इस नए फूड मेन्यू में कई ऐसे डिश शामिल हैं जो पहले भोपाल में कम देखने को मिलते थे:


  • थाई करी
  • सांबल सीफूड राइस
  • कुरकुरा चिकन चेउंग फन
  • झींगा चेउंग फन
  • एवोकाडो एंड फिलाडेल्फिया चीज रोल
  • पैड थाई नूडल्स
  • वोक टॉस्ड फ्राइड राइस
  • हक्का नूडल्स
  • स्पेशल डिमसम
  • एवोकाडो और रॉ पपीता स्टार्टर

डेजर्ट में भी सरप्राइज़!

  • जापानी चीज़केक
  • बेल्जियम ट्रेस लेचेस
  • एप्पल क्रम्बल टार्ट विद वेनिला
  • क्रीमी फिलाडेल्फिया चीज़

किसने तैयार किया ये मेन्यू?

इन सारे खास व्यंजनों को शेफ सुदाश करकी लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि "भोपालवासी हमेशा से नए स्वादों के शौकीन रहे हैं, इसलिए इस बार हमने साउथ एशियाई देशों की परंपरागत और प्रीमियम रेसिपीज को चुना है।"

Tags:    

Similar News