Mobile Blast: मोबाइल में तेज धमाके के साथ ब्लास्ट, इंदौर में 9वीं की छात्रा की मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में मोबाइल फटने से 9वीं की छात्रा उर्वशी चौधरी की मौत हो गई। वह गढ़ी गांव मौसी के यहां घूमने आई थी। मोबाइल चार्ज पर लगाकर इंटरनेट चलाने लगी, तभी ब्लास्ट हो गया।

Updated On 2025-05-10 21:01:00 IST

Mobile blast in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में मोबाइल फटने से 9वीं की छात्रा उर्वशी चौधरी की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार (9 मई) को वह मोबाइल चार्जिंग में लगाकर इंटरनेट चला रही थी, तभी अचानक तेज धमाके साथ ब्लास्ट हो गया। घटना सांवेर क्षेत्र के गढ़ी गांव की है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में सिमरोड गांव निवासी होम्योपैथी डॉक्टर जितेंद्र चौधरी की बेटी उर्वशी चौधरी की मौत हुई है। 14 वर्षीय उर्वशी 9वीं कक्षा में पढ़ती थी। वह मामा के यहां धर्माट गई थी। इकसे बाद गढ़ी गांव में रहने वाली मौसी के यहां घूमने आई। जहां एक्सीडेंट हो गया। 

गर्दन के पास से थे गंभीर जख्म
एसडीओपी प्रशांत भदौरिया ने बताया, मोबाइल फटने से उर्वशी बुरी तरह से झुलस गई थी। उसके गर्दन के पास से गंभीर जख्म थे। परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से सांवेर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई।  

Similar News