कोरोना से इंदौर में 2 मौतें: कोविड के नए वैरिएंट से देश में 109 ने गंवाई जान ; केरल और महाराष्ट्र बना हॉटस्पॉट; एक्सपर्ट ने किया अलर्ट

कोरोना के नए वैरिएंट से देशभर में अब तक 109 मौतें हुई हैं। केरल और महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इंदौर में दो मौतें दर्ज हुईं। देशभर में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 6,836 रह गई है। पढ़ें ताजा अपडेट।

Updated On 2025-06-17 15:34:00 IST

कोरोना के नए वैरिएंट से 109 मौतें, केरल और महाराष्ट्र में सर्वाधिक केस। 

Covid-19 New Variant : भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए वैरिएंट से अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में सर्वाधिक 35 और महाराष्ट्र में 29 मौतें दर्ज की गई हैं। सोमवार, 16 जून को मध्य प्रदेश के इंदौर में भी कोविड से 2 मौतें हुई हैं।

इंदौर में 2 मरीजों की मौत
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में सोमवार को खरगोन और रतलाम जिले के दो कोविड संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इंदौर में अभी 71 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में 2 नए केस मिले हैं। 1 जून से अब तक कुल 106 केस सामने आए हैं।

देशभर में एक्टिव केस घटे
राहत की बात यह है कि पूरे देश में एक्टिव कोविड केसों की संख्या घटकर 6,836 रह गई है। पिछले 6 दिनों में एक्टिव मामलों में 285 की गिरावट आई है। बीते 24 घंटे में देशभर में कोई नया केस दर्ज नहीं हुआ, जबकि 428 मरीज रिकवर हुए हैं।

केरल में 1600 से अधिक मरीज 
केरल में फिलहाल 1,659 एक्टिव मरीज हैं, जो पूरे देश में सर्वाधिक है। कोरोना के नए वैरिएंट के चलते राज्य सरकार ने निगरानी और टेस्टिंग बढ़ा दी है।

कोविड के नए वैरिएंट से भारत में 109 मौतें; राज्यवार आंकड़े 

 राज्य

एक्टिव केस

रिकवर

मौत

कुल केस


आंध्र प्रदेश

77

176

0

253


अरुणाचल प्रदेश 

0

3

0

3


असम

22

24

0

46


बिहार

37

69

0

106


चंडीगढ़

1

4

0

5


छत्तीसगढ़

51

65

1

117


दिल्ली

555

2415

12

2982


गुजरात

1248

1748

2

2998


हरियाणा

103

254

0

357



स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सुझाए उपाय
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से सतर्कता बरतने और मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। बुजुर्गों और गंभीर रोगियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Tags:    

Similar News