ग्वालियर में बड़ा हादसा: भारी बारिश के बीच गिरी दीवार, 3 की मौत, 3 घायल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में बारिश के दौरान दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। घटना के वक्त लोग बारिश से बचने के लिए टीन शेड के नीचे खड़े थे।

Updated On 2025-06-13 22:51:00 IST

ग्वालियर में एक इमारत की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।

Gwalior News: ग्वालियर में शुक्रवार, 13 जून को तेज बारिश और आंधी के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक मकान की दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

बहोड़ापुर थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर रामचंद्र शर्मा ने ने बताया कि यह हादसा शाम करीब 4:30 बजे हुआ, जब कुछ लोग बारिश से बचने के लिए एक टीन शेड के नीचे खड़े थे। तभी अचानक पास की दीवार भरभराकर गिर गई और लोग मलबे में दब गए।

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

घटना के तुरंत बाद आपदा प्रबंधन टीम और पुलिस मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान जावेद खान (32), इसराइल अहमद (40) और मफरत खान (35) के रूप में हुई है।

घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती

घायल लोगों का इलाज ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News