कोरोना की वापसी: भोपाल-ग्वालियर समेत MP के 4 शहरों में फैला संक्रमण, देश में 4302 हुए एक्टिव केस, 44 की मौत; कोर्ट ने केंद्र से मांगी रिपोर्ट

भारत में कोराना वायरस तेजी से फैल रहा है। बुधवार को मध्य प्रदेश के भोपाल और ग्वालियर में भी दो नए मरीज मिले हैं। देश के 27 राज्यों में कोविड के एक्टिव केस 4043 हैं। 44 मौतें भी हुई हैं।

Updated On 2025-06-04 12:40:00 IST

Covid-19 Update

Corona Infection in MP : केरल महाराष्ट्र के बाद मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस पैर पसारने लगा है। मंगलवार को राजधानी भोपाल में इसकी एंट्री हो गई। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और देवास में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। देशभर में इनकी संख्या में 4 हजार से ज्यादा है। 44 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में इस साल 27 कोविड पीड़ित सामने आ चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस 6 हैं। मंगलवार को भोपाल और ग्वालियर में कोविड पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता बढ़ा दी है। लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने को कहा गया है।

मध्य प्रदेश में इन शहरों में कोरोना  

  1. भोपाल के नर्मदापुरम रोड स्थित श्रीराम कॉलोनी में 42 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
  2. ग्वालियर में मुंबई से लौटे 53 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सर्दी और खांसी की शिकायत पर उन्होंने 1 जून को कोविड टेस्ट कराया था।
  3. इंदौर में इस समय कोरोना के दो एक्टिव केस हैं। खांसी-बुखार की समस्या पर 1 जून को परीक्षण कराया था। फिलहाल, उपचार जारी है।
  4. देवास में सगे भाई-बहन कोरोना संक्रमित मिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क ट्रेसिंग के बाद इनकी जांच कराई थी। फिलहाल, उपचार जारी है।

देशभर में कोविड की स्थिति (4 जून 2025)

राज्य 

सक्रिय केस 

कुल मौतें (2025)

केरल 

1373 

6

महाराष्ट्र 

510 

14

दिल्ली 

180 

4

गुजरात 

120

3

तमिलनाडु 

110 

2

कुल 

4302 

44

कोरोना से बचाव के उपाय

  • मास्क पहनें, विशेषकर भीड़ में।
  • साबुन से बार-बार हाथ धोएं।
  • बच्चों को दूसरों से 1 मीटर की दूरी बनाए रखने की सलाह दें।
  • घर को वेंटिलेट रखें।
  • लक्षण दिखें तो तुरंत टेस्ट कराएं।

दिल्ली हाईकोर्ट ने तलब की रिपोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट ने भी कोविड के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। कहा, केंद्र से सैंपल कलेक्शन और ट्रांसपोर्ट पॉलिसी की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही कहा कि इससे संभावित प्रभावों से निपटने के लिए गंभीर तैयारियों की जरूरत है।

केंद्रीय मंत्री बोले-स्वास्थ्य विभाग सतर्क
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने बताया कि स्वास्थ्य व आयुष मंत्रालय सतर्क है। राज्य सरकारों को भी अलर्ट किया गया है। ऑक्सीजन प्लांट और ICU बेड आदि की समीक्षा की गई है।

Tags:    

Similar News