आत्मनिर्भर पंचायत: CM डॉ मोहन यादव ने 3 दिवसीय कार्यशाला का किया शुभारंभ

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों की 3 दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

Updated On 2025-11-24 14:46:00 IST

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पंचायतों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों की 3 दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और राज्य मंत्री राधा सिंह भी मौजूद रहीं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से “वाटरशेड महोत्सव” का भी शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण और संसाधन प्रबंधन को मजबूत बनाना है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अगले तीन दिन पंचायत स्तर की चुनौतियों और समाधान पर विस्तृत मंथन होगा। उन्होंने बताया कि सरकार अब खुद पंचायत प्रतिनिधियों के पास पहुंच रही है, ताकि उनकी समस्याओं और जरूरतों को ज़मीनी स्तर पर समझा जा सके।

सीएम ने आगे कहा कि नई तकनीक के माध्यम से तालाबों और जलसंरचना का तेजी से विकास किया जा रहा है। साथ ही, उन्होंने यह बड़ी घोषणा भी की कि सरपंचों को 25 लाख रुपए तक खर्च करने की स्वीकृति दी गई है, जिससे वे अपने गांव में विकास कार्य और तेज़ी से आगे बढ़ा सकेंगे। राज्य सरकार का मानना है कि पंचायतें मजबूत होंगी तो गांव मजबूत होंगे और इसी रास्ते से राज्य का विकास नई गति पकड़ेगा।

Tags:    

Similar News