रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला: छज्जे गिरे, रेस्टोरेंट में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री
भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया। तेज आंधी में छज्जे गिरे और सुबह रेस्टोरेंट में आग लगी। पढ़ें पूरी खबर और जानें कैसे यात्रियों की जान बची।
कपिल देव श्रीवास्तव, भोपाल।
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग के दो छज्जे बुधवार रात तेज हवा और आंधी बारिश के चलते भरभराकर गिर गए। तो वहीं गुरुवार सुबह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर स्थिति 24 इनटू 7 नामक रेस्टोरेंट में आग लग गई। हालांकि जल्द ही इस पर काबू पा लिया गया। लेकिन इस हादसे के चलते स्टेशन पर धुएं के गुबार से यात्रियों सहित अन्य लोग दहशत में आ गए।
अफरा-तफरी का माहौल बन गया
छज्जे गिरने से स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग के अंदर और बाहर मलबा फैल गया। इसके चलते वहीं पास में स्थित एक रेस्टोरेंट को भी नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि हादसे के समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था। इसके चलते किसी को चोट नहीं आई। रेलवे प्रबंधन और बंसल ग्रुप की टीम ने कुछ देर बात जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटा दिया गया। इस घटना के बाद स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
काले धुएं का गुबार नजर आने से यात्री दहशत में आ गए
आरकेएमपी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे 24 इनटू 7 रेस्टोरेंट में आग लग गई। आग लगते ही रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर बंसल ग्रुप के कर्मचारी सहित अन्य लोगों ने आग बुझाई। हालाकि इस हादसा से किचन में आग लग गई। आग लगने की वजह से किचन के अंदर काम कर रहे कर्मचारी यहां-वहां भागने लगे।
सूत्रों के अनुसार किचन की चिमनी के आस-पास तेल जमा होने से आग लग गई। तो वहीं रेस्टोरेंट में आग लगते ही धुंआ बाहर आने लगा। आग के धुंए को देखकर स्टेशन पर खड़े यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। कर्मचारियों को इसकी सूचना मिलते ही आग को काबू करने के लिए दौड़े। थोड़ी ही देर में आग के धुआ चारो तरफ फैल गया। हालांकि इस घटना में किसी तरह के नुकसान नहीं हुआ।