Bhopal Power Cut: 11 जून को भोपाल के 30 इलाकों में कटेगी बिजली, 30 मिनट से 6 घंटे तक करना होगा भीषण गर्मी का सामना
भोपाल के 30 इलाकों में बुधवार को बिजली कटौती होगी। ऐशबाग, विनीत कुंज, बंजारी, अरेरा कॉलोनी, जेपी नगर, बरखेड़ी-कलां आदि क्षेत्रों में 30 मिनट से 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। देखें प्रभावित इलाकों की पूरी लिस्ट।
19 जून को भोपाल में बिजली कटौती का शेड्यूल
Bhopal Power Cut: भोपाल के करीब 30 इलाकों में बुधवार को 30 मिनट से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इसका कारण बिजली विभाग द्वारा की जा रही मेंटेनेंस वर्क है, जिसके चलते इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।
बिजली कटौती का समय और क्षेत्रवार विवरण
सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 बजे तक
विनीत कुंज ए सेक्टर, सीआई हाइट्स, आइना बंग्लो, राजहर्ष कॉलोनी, बंजारी डी सेक्टर एवं आसपास के इलाके।
सुबह 10 से 10.30 बजे तक और दोपहर 2 से 2.30 बजे तक
कोरल वुड, जाटखेड़ी एवं आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
11 नंबर, ई-6, ई-7, अरेरा कॉलोनी, रीगल टॉउन, रिगारिया कॉलोनी, गुरबक्श की तलैया, जेपी नगर, सौम्या पार्क लैंड, इंद्रा कॉलोनी, ऐशबाग, महामाई का बाग, बरखेड़ी फाटक, बाग उमराव दूल्हा, तुलसी विहार, क्रिस्टल एचआईजी-एमआईजी, सूरज नगर, बरखेड़ी-कलां, सेवनिया, गौरा, बिसनखेड़ी एवं आसपास।
निवासियों से अनुरोध है कि वे अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सुरक्षित रखें और आवश्यक बैकअप की व्यवस्था करें।