भोपाल लोकायुक्त की कार्रवाई: नामांतरण कराने के एवज में मांगी थी 10 हजार की रिश्वत, BDA का बाबू गिरफ्तार
बैरसिया रोड निवासी घनश्याम राठौर से मकान नामांतरण के बदले रिश्वत मांग रहे बीडीए के बाबू शहाब उद्दीन सिद्दीकी को लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को रंगे हाथ पकड़ लिया।
Bhopal Lokayukta action: भोपाल विकास प्राधिकरण (BDA) में भ्रष्टाचार एक बार फिर बेनकाब हो गया है। बैरसिया रोड निवासी घनश्याम राठौर से मकान नामांतरण के बदले रिश्वत मांग रहे बीडीए के बाबू शहाब उद्दीन सिद्दीकी को लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को रंगे हाथ पकड़ लिया। बाबू को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
नामांतरण कराने के एवज में मांगी थी रिश्वत
घनश्याम राठौर ने चार महीने पहले अपने मकान के नामांतरण के लिए आवेदन दिया था। इसके बावजूद बाबू सिद्दीकी काम में लगातार टाल-मटोल करता रहा और खुलेआम 10 हजार रुपये की अतिरिक्त रकम मांगने लगा। थक-हारकर फरियादी ने भोपाल लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई।
केस दर्ज
शिकायत की पुष्टि के बाद आरके सिंह (उप पुलिस अधीक्षक) के नेतृत्व में लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार दोपहर ट्रैप कार्रवाई करते हुए शहाब उद्दीन सिद्दीकी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।