ड्यूटी के दौरान BLO को आया हार्ट अटैक: SDM अस्पताल पहुंचीं, सियासत गरमाई

कांग्रेस ने इस पूरे मामले को लेकर चुनाव आयोग से SIR (Special Summary Revision) का समय बढ़ाने की मांग की है, ताकि BLO बिना दबाव के और निष्पक्ष तरीके से अपना काम कर सकें।

Updated On 2025-11-22 13:49:00 IST

mp news: भोपाल से आई एक चिंताजनक खबर ने चुनावी माहौल के बीच हलचल बढ़ा दी है। राजधानी भोपाल में BLO कीर्ति कौशल को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत को देखते हुए SDM अर्चना शर्मा खुद अस्पताल पहुंचीं और उपचार को लेकर डॉक्टरों से जानकारी ली।

इधर, मामला सामने आते ही राजनीति भी तेज हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि राज्यभर में BLO पर जबरन नाम काटने का दबाव बनाया जा रहा है, जिससे कर्मचारी मानसिक तनाव में हैं। पटवारी ने कहा कि पात्र लोगों के नाम हटाने पर भविष्य में कार्रवाई का डर भी BLO के मन में बैठा हुआ है।

उन्होंने BJP पर भी निशाना साधा और कहा कि मंचों पर बार-बार घुसपैठियों के नाम हटाने की बात करने वाले नेता यह बताएं कि यदि घुसपैठ बढ़े हैं तो 10 साल की केंद्र सरकार के दौरान ऐसा क्यों हुआ। पटवारी ने कहा कि बीएलओ को काम करने के लिए बेहद कम समय मिला है, जिससे उन पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है।

कांग्रेस ने इस पूरे मामले को लेकर चुनाव आयोग से SIR (Special Summary Revision) का समय बढ़ाने की मांग की है, ताकि BLO बिना दबाव के और निष्पक्ष तरीके से अपना काम कर सकें। फिलहाल, कीर्ति कौशल का अस्पताल में उपचार जारी है, और प्रशासन भी उनकी स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।

Tags:    

Similar News