Bhopal News: चलती ट्रेन से गिरे दो यात्री, RPF ने रातभर रेस्क्यू कर बचाई जानें

भोपाल-बीना रेलवे सेक्शन पर दो अलग-अलग घटनाओं में चलती ट्रेन से गिरकर दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जंगल और पथरीले रास्ते के बावजूद RPF ने रातभर रेस्क्यू कर दोनों की जान बचाई। पूरी खबर पढ़ें।

Updated On 2025-11-16 21:01:00 IST

Bhopal-Bina Railway Section Accident

कपिल देव श्रीवास्तव, भोपाल। भोपाल-बीना रेलवे सेक्शन पर रविवार तड़के दो अलग-अलग घटनाओं में चलती ट्रेन से गिरकर दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मामलों में आरपीएफ ने तेजी दिखाते हुए रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और दोनों यात्रियों की जान बचा ली।

पहली घटना शनिवार-रविवार रात करीब दो बजे गुलाबगंज स्टेशन के पास हुई। विदिशा आरपीएफ को सूचित किया गया, जिसके बाद जवान इंद्र यादव तुरंत मौके पर पहुंचे। 108 एंबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन घना जंगल और पथरीला रास्ता होने के कारण वाहन वहां तक नहीं पहुंच सका।

ऐसे में आरपीएफ जवान इंद्र यादव, रेलवे कर्मचारी अरविन्द अहिरवार, सोनू कुशवाह और अंकित सोनी ने मिलकर घायल यात्री को करीब दो किलोमीटर स्ट्रेचर पर उठाकर गुलाबगंज सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण उसे विदिशा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

घायल व्यक्ति कुछ बोलने की स्थिति में नहीं था। आरपीएफ के अनुसार उसकी भाषा और रूप-रंग से वह नेपाल का लग रहा है।

दूसरा यात्री भी गंभीर हालत में मिला

दूसरी घटना गुलाबगंज स्टेशन के विदिशा एंड, गेट नंबर 900/29 के पास हुई। यहां भी एक यात्री गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। सूचना मिलते ही आरपीएफ जवान इंद्र यादव मौके पर पहुंचे और रेलवे कर्मचारियों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। यात्री के पास मिली जनरल टिकट के अनुसार वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए यात्रा कर रहा था।

फिलहाल वह बयान देने की स्थिति में नहीं है।

Tags:    

Similar News