झलवारा में मेंटेनेंस कार्य: भोपाल-बिलासपुर समेत 4 ट्रेनें निरस्त, 9 जून तक यात्रा से पहले चेक कर लें स्टेटस, रेलवे ने दिया जरूरी सुझाव
कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन और सिंगरौली दिशा की टाई-लाइन को जोड़ने के लिए भोपाल मंडल की 4 ट्रेनें अस्थायी रूप से निरस्त की गई हैं। यात्री वैकल्पिक गाड़ियों का उपयोग करें।
Trains cancelled in Bhopal division : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के झलवारा स्टेशन पर मेंटीनेंस वर्क के चलते रेल यात्रियों को अगले कुछ दिन परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन और सिंगरौली दिशा की टाई-लाइन को जोड़ने के लिए किए जा रहे इस कार्य के कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 4 प्रमुख ट्रेनें अस्थायी रूप से निरस्त कर दी गई हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने जानकारी दी कि 1 जून से 9 जून के बीच चार ट्रेनों का संचालन स्थगित किया गया है। इसलिए यात्री वैकल्पिक गाड़ियों का उपयोग करें।
निरस्त ट्रेनों की सूची
- बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (18236) : 1 से 7 जून तक रद्द
- भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (18235) : 3 से 9 जून तक रद्द
- दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस (18213) : 1 जून को रद्द
- अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस (18214) : 2 जून को रद्द
यात्रा से पहले चेक करें ट्रेनों की स्थिति
रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली परेशानी के लिए खेद जताया है। साथ ही अपील जारी कर कहा है कि यात्रा से पहले वह अपनी ट्रेनों की स्थिति पुष्ट कर लें। आवश्यकता अनुसार वैकल्पिक ट्रेनों अथवा अन्य वाहनों का उपयोग करें।