1हजार रुपए में हवाई सफर: भोपाल-खजुराहो के लिए उड़ान सेवा जल्द होगी शुरू, 31 मई को PM मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दतिया और सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

Updated On 2025-05-26 11:18:00 IST

MP News: मध्यप्रदेश के दतिया जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें लंबी दूरी की ट्रेन या बस यात्रा से छुटकारा मिलने वाला है, क्योंकि 31 मई से दतिया से भोपाल और खजुराहो के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू हो रही है। खास बात यह है कि इसका किराया मात्र एक हजार रुपए होगा, जो किसी AC ट्रेन टिकट से भी कम है!

PM मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दतिया और सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद, फ्लाई बिग एयरलाइंस की फ्लाइट्स सप्ताह में चार दिन – सोमवार से गुरुवार – भोपाल और खजुराहो के लिए उड़ान भरेंगी।

जानिए उड़ान का पूरा शेड्यूल:

  • भोपाल से दतिया – दोपहर 1:00 बजे रवाना, 2:01 बजे आगमन
  • दतिया से खजुराहो – दोपहर 2:30 बजे रवाना, 3:15 बजे आगमन
  • खजुराहो से दतिया – दोपहर 3:40 बजे रवाना, 4:45 बजे आगमन
  • दतिया से भोपाल – शाम 4:45 बजे रवाना, 6:00 बजे आगमन

सिर्फ 19 सीटें – पहले आओ, पहले पाओ!
इन उड़ानों में कुल 19 सीटें उपलब्ध होंगी, इसलिए टिकट बुकिंग जल्द करने की सलाह दी जा रही है। यह सुविधा उन लोगों के लिए खास फायदेमंद है जो समय की कद्र करते हैं और कम बजट में आरामदायक यात्रा करना चाहते हैं।

कम खर्च, ज्यादा सुविधा

  • समय की जबरदस्त बचत – घंटे भर में पहुंचिए भोपाल या खजुराहो
  • पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा – खजुराहो जैसे पर्यटन स्थल अब और पास
  • सस्ती यात्रा – ट्रेन से सस्ता हवाई सफर, हर वर्ग के लिए सुलभ
  • आर्थिक विकास – दतिया जैसे क्षेत्र की कनेक्टिविटी से नए अवसर

दतिया की तस्वीर बदलेगी!
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के मुताबिक, उद्घाटन के बाद फ्लाई बिग और फ्लाई ओला की और भी फ्लाइट्स शुरू की जाएंगी। यह सेवा सिर्फ ट्रांसपोर्टेशन नहीं, बल्कि दतिया और आस-पास के इलाकों की आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन गतिविधियों को रफ्तार देने जा रही है।

Tags:    

Similar News