अहमदाबाद विमान हादसा: इंदौर की हरप्रीत होरा की मौत, अपने पति से मिलने लंदन जा रही थीं

MP News: अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक हादसे में इंदौर की हरप्रीत कौर होरा की भी जान चली गई। 30 वर्षीय हरप्रीत राजमोहल्ला, इंदौर की रहने वाली थीं

Updated On 2025-06-13 13:24:00 IST

MP News : अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक हादसे में इंदौर की हरप्रीत कौर होरा की भी जान चली गई। 30 वर्षीय हरप्रीत राजमोहल्ला, इंदौर की रहने वाली थीं और गुरुवार को फ्लाइट AI-171 से लंदन में अपने पति रॉबी होरा से मिलने जा रही थीं। उनके पास सीट नंबर 22E थी।

आखिरी वक्त पर टिकट बदला
हरप्रीत का मायका अहमदाबाद में है। वह लंदन रवाना होने से पहले अपने पिता से मिलने आई थीं। पहले उनका टिकट 19 जून का था, लेकिन 16 जून को पति का जन्मदिन होने के कारण उन्होंने आखिरी वक्त पर टिकट बदल लिया था।



आखिरी बार दिसंबर में आई थीं इंदौर
हरप्रीत के परिवार से जुड़े मनप्रीत छाबड़ा ने बताया कि वह दिसंबर 2024 में आखिरी बार इंदौर आई थीं। बेंगलुरु की एक आईटी कंपनी में काम करने वाली हरप्रीत की शादी 2020 में रॉबी होरा से हुई थी, जो लंदन में एक क्लाउड आर्किटेक्ट हैं। दंपती के कोई संतान नहीं थी। अब रॉबी होरा अपनी पत्नी के अंतिम दर्शन के लिए लंदन से इंदौर आ चुके हैं और आज शाम परिजनों के साथ अहमदाबाद रवाना होंगे।

केवल एक यात्री बच सका
169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिकों समेत इस फ्लाइट में कुल 230 यात्री थे, जिनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात शामिल थे। इस भयावह हादसे में सिर्फ एक यात्री की ही जान बच सकी। दुखद यह भी है कि इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई।

अब तक 265 शव बरामद
बता दें, गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से उड़ान भरते ही बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 230 यात्रियों के अलावा 12 क्रू मेंबर्स भी सवार थे। अब तक 265 शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें से 241 विमान सवार थे, जबकि 5 लोग मेडिकल हॉस्टल के हैं, जिस पर विमान गिरा था। मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में हादसे के वक्त 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। इसमें 4 MBBS छात्रों और एक डॉक्टर की पत्नी के भी मारे जाने की खबर है। 

Tags:    

Similar News