दंपती ने खाई जहरीली गोलियां: सोनीपत में आर्थिक तंगी से परेशान होकर उठाया कदम, रोहतक पीजीआई रेफर

अस्पताल में पति ने बताया कि उसके पिता उसे पारिवारिक संपत्ति में से उसका हिस्सा नहीं दे रहे हैं, जिसके कारण वह भारी मानसिक तनाव में था। पुलिस ने कहा कि दंपती के बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Updated On 2025-06-16 14:54:00 IST

हरियाणा के सोनीपत के गांव गोपालपुर में आर्थिक तंगी और पारिवारिक विवाद से जूझ रहे एक दंपती ने जहरीली गोलियां खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। रविवार को हुई इस घटना के बाद दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

दोनों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया

गोपालपुर गांव के रहने वाले रवींद्र ने रविवार को पत्नी के साथ जहरीली गोलियां खा लीं। कुछ ही देर बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। यह देखकर परिजनों को शक हुआ। उन्होंने बिना देर किए दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों वहीं भर्ती हैं।

पति का आरोप, पिता नहीं दे रहे संपत्ति में हिस्सा

अस्पताल में भर्ती रवींद्र ने अपने इस आत्मघाती कदम के पीछे की वजह बताई। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से आर्थिक परेशानी से जूझ रहे थे। रवींद्र का आरोप है कि उनके पिता उन्हें पारिवारिक संपत्ति में से उनका वाजिब हिस्सा नहीं दे रहे हैं। इसी बात को लेकर वे मानसिक तनाव में थे और इसी वजह से उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर यह बेहद दुखद कदम उठाया।

बयान के बाद होगी कार्रवाई

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत अस्पताल पहुंची और मामले की प्रारंभिक जानकारी जुटाई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और इसकी गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल दंपती की हालत गंभीर होने के कारण उनके बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। उनके स्वास्थ्य में सुधार होने और बयान देने की स्थिति में आने के बाद ही उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। बयान के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Tags:    

Similar News