Suicide: रोहतक PGI के बाहर SI ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी, सिर के आर-पार हुई, जानें क्यों उठाया आत्मघाती कदम
वह झज्जर CIA में तैनात थे। उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी। इसी दबाव को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस घरेलू विवाद के एंगल से भी जांच कर रही है। पवन 5 दिन की छुट्टी पर थे और सुबह घर से रिवॉल्वर लेकर निकले थे।
हरियाणा पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सब इंस्पेक्टर (SI) ने रोहतक के पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PGI) के बाहर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह सनसनीखेज घटना शुक्रवार सुबह हुई, जहां SI ने कनपटी से सटाकर फायर किया, जिससे गोली उनके सिर के आर-पार निकल गई। मौके पर पुलिस को गोली का खोल तो मिला, लेकिन बुलेट बरामद नहीं हो पाई है।
गोली की आवाज सुनते ही PGI परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, तो रिवॉल्वर SI के बाएं हाथ में फंसा हुआ था, जिससे तत्काल यह पहचान हो सकी कि आत्महत्या करने वाला व्यक्ति पुलिसकर्मी है।
वर्तमान में उनकी तैनाती झज्जर पुलिस की CIA शाखा में थी
मृतक SI की पहचान पवन के रूप में हुई है, जो रोहतक की कैलाश कॉलोनी में रहते थे। वर्तमान में उनकी तैनाती झज्जर पुलिस की CIA शाखा में थी। पवन के चाचा के अनुसार, वह पिछले 5 दिनों से छुट्टी पर चल रहे थे और शुक्रवार सुबह घर से अपनी सर्विस रिवॉल्वर लेकर निकले थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, SI पवन रेवाड़ी के धारूहेड़ा में चल रहे एक रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी थे। उनके खिलाफ विभागीय जांच (डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी) चल रही थी। पुलिस इस रिश्वत केस को ही उनकी आत्महत्या का एक मुख्य कारण मानकर चल रही है। हालांकि, पुलिस घरेलू विवाद के एंगल से भी जांच कर रही है। SI पवन अपने पीछे दो बेटों को छोड़ गए हैं। आइये, सिलसिलेवार ढंग से जानते हैं SI पवन के आत्महत्या के इस दुर्भाग्यपूर्ण मामले का पूरा घटनाक्रम।
गोली की आवाज और हड़कंप
शुक्रवार सुबह रोहतक PGI के डेड हाउस (शवगृह) के बाहर अचानक गोली चलने की जोरदार आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर PGI स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड्स घटनास्थल की ओर दौड़े। उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति की कनपटी में गोली लगी है और वह जमीन पर पड़ा है।
पुलिस की तत्काल कार्रवाई
घटना की सूचना तुरंत PGI थाने को दी गई। थाना पुलिस बिना देर किए मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर प्रारंभिक जांच शुरू की। कुछ ही देर में डीएसपी गुलाब सिंह, CIA स्टाफ और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) एक्सपर्ट टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और सबूत जुटाने का काम शुरू किया।
पहचान का खुलासा
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो हैरान रह गई। उन्हें पता चला कि जिसने खुदकुशी की है वह उन्हीं के विभाग का सब इंस्पेक्टर पवन है। पवन मूल रूप से झज्जर जिले के गांव सुंडाना के रहने वाले थे और वर्तमान में रोहतक की कैलाश कॉलोनी में रह रहे थे। पुलिस ने उनकी तैनाती के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि वह झज्जर जिले के CIA स्टाफ में तैनात थे। रोहतक पुलिस ने तुरंत उनके परिवार को घटना की सूचना दी।
छुट्टी पर थे पवन
पवन के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह पिछले 5 दिनों से छुट्टी पर चल रहे थे। शुक्रवार की सुबह वह घर से अपनी सर्विस रिवॉल्वर लेकर निकले थे। परिजनों को इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि पवन ऐसा कोई कदम उठा सकते हैं। बताया जा रहा है कि पवन घर से आने के बाद PGI में मॉर्च्युरी के बाहर एक पेड़ के नीचे कुछ देर बैठे रहे और फिर अचानक अपने बाएं हाथ से रिवॉल्वर पकड़कर अपनी कनपटी पर गोली मार ली।
रिवॉल्वर बाएं हाथ में ही फंसा हुआ था
पुलिस के मुताबिक जब गोली चलने की आवाज आई तो सबसे पहले मॉर्च्युरी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स बाहर आए और उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी। PGI थाने के SHO महेश कुमार ने जब मौके पर जांच की तो पाया कि रिवॉल्वर पवन के बाएं हाथ में ही फंसा हुआ था। इसे देखकर वे तुरंत समझ गए कि मृतक कोई पुलिसकर्मी है। SHO ने पुलिस विभाग में पता किया तो यह रिवॉल्वर झज्जर CIA में तैनात सब इंस्पेक्टर पवन का निकला। उन्होंने झज्जर CIA से संपर्क साधा, जिसके बाद पवन द्वारा आत्महत्या किए जाने की पुष्टि हुई।
सिर के आर-पार हुई गोली
पुलिस के अनुसार सब इंस्पेक्टर पवन ने अपनी कनपटी से सटाकर गोली चलाई, जिस वजह से गोली उनके सिर के आर-पार हो गई। घटनास्थल पर गोली का एक खोल तो मिल गया, लेकिन गोली (बुलेट) अभी तक बरामद नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक और पुलिस की टीमों ने बुलेट की काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। अब पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है ताकि बुलेट को खोजा जा सके, जो इस मामले की जांच के लिए एक महत्वपूर्ण सबूत हो सकती है।
DSP बोले मामले की जांच कर रहे
रोहतक के DSP गुलाब सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजकर 35 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने PGI के पोस्टमॉर्टम हाउस के पास गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। DSP ने कहा कि अभी तक परिजनों ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद ही इस मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रही है।