Rohtak Blast: रोहतक में गैस सिलेंडर फटने से आग की चपेट में आईं 6 दुकानें, सामान जलकर खाक

Rohtak Gas Cylinder Blast: रोहतक की एक दुकान में गैस सिलेंडर फटने से काफी नुकसान हो गया। इस घटना से दूसरी दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं।

Updated On 2025-11-12 15:52:00 IST

रोहतक की दुकान में गैस सिलेंडर फटा।

Rohtak Gas Cylinder Blast: रोहतक में आज सुबह, 12 नवंबर बुधवार को एक दुकान में गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना भयंकर था कि आसपास के लोग आवाज सुनकर काफी घबरा गए। मामले के बारे में पता लगने पर लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस घटना से दुकान में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला रोहतक के भिवानी स्टैंड के पास प्रताप चौक का बताया जा रहा है। आज सुबह करीब सवा 6 बजे दुकान के अंदर शॉर्ट सर्किट होने से आग गई। शॉर्ट सर्किट के दौरान दुकान के अंदर 3 गैस सिलेंडर रखे हुए थे। एक सिलेंडर आग की चपेट में आ गया, जिसके कारण सिलेंडर फट गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास लोग घरों से बाहर आ गए। स्थानीय लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो पता लगा कि पूरी दुकान आग की चपेट में है। मामले के बारे में पता लगते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया।

शटर फाड़कर सामान निकाला

बताया जा रहा है कि इस घटना से आसपास के कई दुकानों में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। कुछ दुकानों के शटर फाड़कर सामान निकाला गया, जबकि कुछ दुकानों के शटर ना खुलने की स्थिति में उन्हें खोलने का प्रयास किया गया। फायर ब्रिगड टीम का कहना है कि आग लगने की वजह से सिलेंडर फटकर दूसरी दुकान में जाकर गिर गया और आग तेजी से फैलने लगी। शटर बंद होने की वजह से आग अंदर ही अंदर और भी ज्यादा फैल गई।

दुकान में रखा सामान जला

घटना में 5 से 6 दुकानें आग की चपेट में आ गईं। दुकानों के अंदर बच्चों के स्कूल बैग, महिलाओं के सूट, प्लास्टिक के टिफिन, स्टूल और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम फटे हुए सिलेंडरों के साथ अन्य दो सिलेंडर भी बाहर निकाले और आग पर काबू पाया। बता दें कि जिस दुकान में सिलेंडर फटा है, उसके ऊपर वाले फ्लोर पर लोग रहते हैं। आग लगने की वजह से फ्लोर को भी नुकसान हुआ है।

मकान मालिक ने क्या बताया?

मकान मालिक दिनेश चावला का कहना है कि वह किसी काम से दिल्ली जा रहे थे। घटना के बारे में उन्हें परिवारवालों ने फोन करके सूचित किया। जिसके बाद वह मौके पर पहुंच गए। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि अंदर बिजली का तार है, जिनमें शॉर्ट सर्किट से आग लगी। आग लगने की वजह से घर को भी काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि घर की दीवारों में दरारें आ गईं हैं। आग लगने की वजह से कितना नुकसान हुआ है, इसका अंदाजा अभी लगाया नहीं लगाया जा सकता। गनीमत रही कि इस घटना में किसी व्यक्ति की जान को नुकसान नहीं हुआ है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News