DC ऑफिस में आत्मदाह का प्रयास : समाधान शिविर में भ्रष्टाचार की सुनवाई न होने पर पंच ने तेल छिड़कर खुद को लगाई आग

रोहतक उपायुक्त कार्यालय के समाधान शिविर के दौरान शिकायत का समाधान नहीं होने की वजह से आहत होकर कंसाला के ग्राम पंच बलवान सिंह ने तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली।

Updated On 2025-03-05 14:54:00 IST
रोहतक डीसी ऑफिस के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वाला कंसाला गांव का पंच बलवान सिंह।

DC ऑफिस में आत्मदाह का प्रयास : रोहतक उपायुक्त कार्यालय के समाधान शिविर के दौरान शिकायत का समाधान नहीं होने की वजह से आहत होकर कंसाला के ग्राम पंच बलवान सिंह ने तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। मौके पर मौजूद लोगों ने उसका बचाव करते हुए आग को बुझाया। जिला उपायुक्त ने मामले में तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया और बलवान सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया।

सरपंच पर मनरेगा में धांधली के लगाए आरोप

कंसाला के पंच बलवान सिंह ने सरपंच पर मनरेगा में धांधली का आरोप लगाते हुए अधिकारियों को शिकायत दी थी, लेकिन अधिकारी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रहे थे। इससे आहत होकर बलवान सिंह द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाया गया है। उसने आरोप लगाया कि समाधान शिविर में शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही। 

डीसी बोले- पहले दिया था जांच न करवाने का बयान, दोबारा खुलेगा मामला

डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने आत्मदाह के प्रयास के इस मामले में कहा कि कंसाला के पंच बलवान ने मनरेगा में भ्रष्टाचार की शिकायत की हुई थी। इस मामले की सुनवाई लोकपाल ने की थी। सुनवाई के दौरान बलवान ने कहा था कि वह जांच नहीं करवाना चाहता। अगर बलवान को अब कोई दिक्कत है तो दोबारा उसकी जांच करवाई जाएगी। वहीं, उन्होंने कहा कि बलवान की काउंसिलिंग भी करवाई जाएगी कि उसने किन हालातों में यह आत्मघाती कदम उठाया।  
 

Similar News