हरियाणा की सबसे बड़ी वेब सीरीज: महा-पुनर्जन्म …जन्मों की महागाथा’ STAGE App पर रिलीज
26 एपिसोड की वेब सीरीज के दो नए एपिसोड हर शुक्रवार को रिलीज होंगे, पहली रिलीज ने ही जीता दर्शकों का दिल, दर्शक बोले- हरियाणा में आज तक ऐसा कंटेंट नहीं देखा था। श्री अधिकारी ब्रदर्स ने स्टेज एप के लिए बनाई है वेब सीरीज।
हरियाणा की वेब सीरीज महा-पुनर्जन्म …जन्मों की महागाथा शुक्रवार को स्टेज एप पर रिलीज हुई।
हरियाणा की अब तक की सबसे भव्य और रहस्यमयी वेब सीरीज़ ‘महा-पुनर्जन्म …जन्मों की महागाथा’ STAGE App पर स्ट्रीम हो चुकी है। 31 अक्टूबर से शुरू हुई इस सीरीज में हर शुक्रवार दो नए एपिसोड रिलीज होंगे। कुल 26 एपिसोड वाली यह सीरीज लगातार 13 सप्ताह तक दर्शकों का मनोरंजन करेगी।
इस सीरीज को श्री अधिकारी ब्रदर्स ने प्रोड्यूस किया है, जो भारतीय टेलीविजन और ओटीटी जगत के बड़े और अनुभवी नामों में से एक है। इसके क्रिएटर्स कैलाश अधिकारी और रवि अधिकारी हैं, जो अब हरियाणवी कंटेंट को एक नए सिनेमैटिक स्तर पर लेकर जा रहे हैं। सीरीज की शूटिंग हरियाणा के भिवानी जिले में हुई है, जहां की मिट्टी, संस्कृति और आधुनिकता का मेल इस कहानी को जमीनी सच्चाई देता है। हरियाणा और मुंबई के कई जाने-माने कलाकार इसमें अहम किरदार निभा रहे हैं। इस वेब सीरीज में अजयवीर का मुख्य किरदार हरियाणा के रोहतक में जन्मे और मुंबई में काम करने वाले प्रदीप दुहन ने निभाया है। छोटे बच्चे केशव का रोल ने अवि चौहान ने निभाया है मोहिनी का किरदार पुष्पांजलि ने किया है।
एक अधूरी मोहब्बत, पुनर्जन्म और रहस्य से भरी कहानी
‘महा-पुनर्जन्म’ एक रहस्यमयी कथा है जो अधूरी मोहब्बत, कर्म और पुनर्जन्म के रहस्यों को नए दृष्टिकोण से दिखाती है। इसमें एक प्रेमी अपने पिछले जन्म की अधूरी मोहब्बत को पूरा करने नया जन्म लेता है। कहानी का केंद्र है अजयवीर — एक ऐसी आत्मा जो अपने कर्मों और प्रेम के अधूरे बंधन से बंधी है। इसमें हर एपिसोड एक नया रहस्य खोलता है, कहीं अधूरी मोहब्बत की पीड़ा, कहीं कर्मों का हिसाब और कहीं मोक्ष की तलाश में भटकती रूह की कहानी। “महा-पुनर्जन्म” सिर्फ़ एक वेब सीरीज़ नहीं, बल्कि जन्मों से परे भावनाओं की महागाथा है।
रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत रही
‘महा-पुनर्जन्म’ हरियाणवी वेब कंटेंट का स्तर बदलने वाली सीरीज है। रिलीज होते ही यह वेब सीरीज दर्शकों का दिल जीत रही है। वेब सीरीज को देखने वाले दर्शकों का कहना है कि - इसके विजुअल, म्यूजिक और प्रोडक्शन वैल्यू बॉलीवुड और बेहतरीन क्वालिटी के हैं। इस सीरीज का एक एपिसोड देखने के बाद तुरंत अगला एपिसोड देखने का मन करता है। छोटे बच्चे का किरदार घरों में सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है। दर्शक न केवल इस वेब सीरीज को मोबाइल पर देख रहे हैं बल्कि घर में परिवार के साथ टीवी पर भी इसका आनंद ले रहे हैं।
हरियाणा में मनोरंजन की परिभाषा बदलने वाली है : निर्माता
सीरीज के निर्माता कैलाश अधिकारी और रवि अधिकारी कहते हैं - “महा-पुनर्जन्म सिर्फ़ पुनर्जन्म की कहानी नहीं है, यह इंसान की आत्मा, उसके कर्म और प्रेम की अधूरी यात्रा का चित्रण है। हरियाणा की कहानियों में गहराई और आत्मा है और STAGE App ने उसे सही मंच दिया है। यह सीरीज हरियाणा की ओटीटी यात्रा का टर्निंग पॉइंट साबित होगी।”
STAGE App हरियाणा की कहानियों का सबसे बड़ा घर
भारत का पहला डायलेक्ट-बेस्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म, STAGE App, हमेशा हरियाणा की जड़ों, संस्कृति और लोक कहानियों को आधुनिक अंदाज में दुनिया तक पहुंचाता रहा है। ‘महा-पुनर्जन्म’ इस मिशन का अगला कदम है, जहां लोकल भाषा में ग्लोबल क्वालिटी का कंटेंट पेश किया जा रहा है। STAGE टीम के अनुसार “हम मानते हैं कि हरियाणा की कहानियाँ सिर्फ़ हरियाणवियों की नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की कहानियाँ हैं। ‘महा-पुनर्जन्म’ भावना, कर्म और नियति को एक सूत्र में पिरोती है - यह हरियाणा के दर्शकों के लिए एक नया युग शुरू करने वाली सीरीज़ है।”
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।