लख्मीचंद यूनिवर्सिटी रोहतक को मिला नया VC: 10 साल भाजपा सरकार में मीडिया सलाहकार रहे डॉ. अमित आर्य बने सुपवा के वीसी
हरियाणा के रोहतक में स्थित दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स के नए वीसी का जिम्मा डॉ. अमित आर्य को सौंपा गया है। अमित आर्य पूर्व सीएम खट्टर के नजदीकी हैं और 10 साल भाजपा में मीडिया सलाहकार रहे हैं। उन्हें 30 वर्ष का मीडिया व संचार का अनुभव है।
लख्मीचंद यूनिवर्सिटी रोहतक को मिला नया VC : हरियाणा के रोहतक में स्थित दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स को नया कुलपति मिल गया है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के पूर्व मीडिया सलाहकार रहे डॉ. अमित आर्य को स्टेट यूनिवर्सिटी का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। इस संबंध में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आधिकारिक आदेश जारी किए हैं। यह नियुक्ति तीन साल तक मान्य रहेगी। इससे पहले टीवी व बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता व भाजपा नेता गजेंद्र चौहान इस पद पर सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने भी पूरे तीन साल तक जिम्मेदारी निभाई। उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद भाजपा नेताओं के करीबी डॉ. अमित आर्य को यह जिम्मेदारी मिली है।
30 वर्ष तक मीडिया व संचार का अनुभव
अमित आर्य ने करीब 30 साल मीडिया व संचार के क्षेत्र में काम किया है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति में सक्रिय रहे अमित आर्य छात्रसंघ के सचिव भी रह चुके हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत 1994 में की। वे कई समाचारपत्रों व चैनल्स से जुड़े रहे। इसके बाद 2014 से लेकर 2019 तक अमित आर्य मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार रहे। उन्होंने चंडीगढ़ में इस जिम्मेदारी को निभाया। इसके बाद करीब चार साल मीडिया सलाहकार की भूमिका में वे दिल्ली और चंडीगढ़ में रहे। इसके अतिरिक्त वे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में भी वरिष्ठ सलाहकार के रूप में एक वर्ष तक कार्यरत रहे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार और संचार रणनीति में योगदान दिया। उन्हें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर आदि का कार्यभार दिया गया था।
वीसी बनने के लिए शिक्षण का अनुभव जरूरी नहीं
बता दें कि पहले कुलपति बनने के लिए शिक्षण में 10 वर्षों का अनुभव अनिवार्य था, लेकिन यूजीसी के नए नियमों के तहत प्रशासनिक, उद्योग, शोध और अन्य शैक्षणिक कार्यों में अनुभव रखने वाले भी योग्य माने जा सकते हैं। अब बिना शिक्षण क्षेत्र के योग्य उम्मीदवार को भी पद दिया जा सकता है।
फिल्म प्रोडक्शन, फाइन आर्ट और जर्नलिज्म के हैं कोर्स
सुपवा की बात करें तो यहां पर फिल्म प्रोडक्शन, फाइन आर्ट, आर्किटेक्चर और जर्नलिज्म आदि के कोर्स करवाए जाते हैं। यह पूरे हरियाणा में अपनी तरह की इकलौती यूनिवर्सिटी है, जहां पर ऐसे कोर्स करवाए जाते हैं। अब यह देखना है कि नए वीसी अमित आर्य इस यूनिवर्सिटी को किस दिशा में लेकर जाते हैं।