DC new order: कर्मचारी ऑफिस में पहनकर नहीं आ सकेंगे जींस-टीशर्ट, बायोमैट्रिक हाजिरी होगी

हरियाणा के रोहतक में सरकारी कार्यालयों में अब कर्मचारी जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे। उन्हें समय पर आकर बायोमैट्रिक हाजिरी भी लगानी होगी, तभी सैलरी मिलेगी।

Updated On 2025-09-19 17:54:00 IST

रोहतक के उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कार्यालय में जींस व टीशर्ट पहनकर आने पर रोक लगाई। 

DC new order : रोहतक प्रशासन ने सरकारी कार्यालयों में अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बड़े बदलाव लागू करने का फैसला किया है। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अब जिले के सभी सरकारी दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करेंगे। इसके साथ ही, मूवमेंट रजिस्टर, मोबाइल उपयोग की पाबंदी और बायोमैट्रिक हाजिरी की व्यवस्था भी लागू होगी।

फाॅर्मल कपड़े पहनना होगा अनिवार्य

डीसी गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए कहा कि ऑफिस एक प्रोफेशनल जगह है और वहां सभ्य परिधान होना जरूरी है। अधिकारी और कर्मचारी अब जींस-टीशर्ट पहनकर दफ्तर नहीं आ पाएंगे। अधिकारियों को फार्मल कपड़े पहनने होंगे, जबकि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपनी निर्धारित वर्दी में ही रहेंगे। उनका कहना है कि ड्रेस कोड अपनाने से दफ्तर का माहौल अनुशासित होता है और कामकाज बेहतर ढंग से संचालित होता है।

मूवमेंट रजिस्टर से होगा नियंत्रण

जिला प्रशासन ने यह भी तय किया है कि हर सरकारी कार्यालय में मूवमेंट रजिस्टर लगाया जाएगा। यदि कोई अधिकारी कार्यालय से बाहर निकलता है, तो उसे पहले रजिस्टर में एंट्री करनी होगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि किस समय कौन अधिकारी फील्ड में गया और कब वापस लौटा। डीसी ने साफ कहा कि यह व्यवस्था पारदर्शिता बढ़ाने के लिए है, ताकि अधिकारियों की जिम्मेदारी तय हो सके।

मोबाइल फोन पर रहेगी लगाम

Full View

डीसी गुप्ता ने बैठक में नाराजगी जताई कि कई कर्मचारी दफ्तर के समय मोबाइल फोन पर निजी कामों में लगे रहते हैं, जिससे आम जनता के काम में देरी होती है। उन्होंने निर्देश दिए कि अब दफ्तर में केवल जरूरी काम के लिए ही मोबाइल का उपयोग किया जाएगा। अधिकारी और कर्मचारी यदि लगातार मोबाइल में उलझे रहेंगे, तो कार्रवाई भी की जाएगी।

बायोमैट्रिक हाजिरी से जुड़ेगी सैलरी

डीसी ने बताया कि सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू किया जाएगा। जहां मशीनें खराब हैं, उन्हें जल्द ही दुरुस्त कराया जाएगा। खास बात यह है कि अधिकारियों और कर्मचारियों की सैलरी अब बायोमैट्रिक हाजिरी से लिंक की जाएगी। यानी जो समय पर ऑफिस पहुंचेगा और पूरा समय देगा, उसी के हिसाब से वेतन जारी किया जाएगा। डीसी गुप्ता ने कहा कि वह खुद भी बायोमैट्रिक मशीन पर हाजिरी लगाएंगे ताकि सभी को इसका पालन करने का संदेश मिले।

सभ्य और जिम्मेदार कार्यसंस्कृति पर जोर

डीसी गुप्ता ने कहा कि यह पहल किसी व्यक्ति को परेशान करने के लिए नहीं, बल्कि सरकारी दफ्तरों में जिम्मेदारी और कार्यसंस्कृति लाने के लिए है। उन्होंने बताया कि ये दिशा-निर्देश पहले से मौजूद थे, लेकिन अब इन्हें कड़ाई से लागू किया जाएगा। उनका कहना है कि जब कर्मचारी और अधिकारी सभ्य तरीके से ड्रेस पहनकर ऑफिस आते हैं तो कार्य वातावरण बेहतर होता है और जनता का भी भरोसा बढ़ता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
Tags:    

Similar News